आईपीएल 2020- विनिंग प्राइज आधा करने का असली वजह आया सामने, बीसीसीआई ने बताया कारण 1

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के साथ ही विनिंग टीम पर भी जमकर पैसा बरसता है। इस टी20 क्रिकेट लीग को दुनिया की सबसे बड़ी केशरिच टी20 क्रिकेट लीग माना जाता है जहां पर खिलाड़ियों पर पैसा बहुत ही मेहरबान रहता है इसी कारण से इस लीग को हर कोई बहुत ही चाहता है।

आईपीएल के हर सीजन के साथ विनिंग टीम की प्राइज में हुई है बढ़ोतरी

आईपीएल के साल 2008 के पहले सीजन के बाद से हर साल सीजन में अंतिम चार में पहुंचने वाली टीमों की विनिंग प्राइज में लगातार बढ़ोतरी होती रही जिसके बाद तो विनिंग टीम पर पैसा खूब बरसाया जाता रहा है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020- विनिंग प्राइज आधा करने का असली वजह आया सामने, बीसीसीआई ने बताया कारण 2

आईपीएल के पिछले सीजन यानि 2019 में तो विनिंग टीम की प्राइज को बढ़ाकर 20 करोड़ जैसी मोटी रकम तय कर दी जिसके बाद तो विनिंग टीम के लिए एक लॉटरी सी खुल गई थी। लेकिन इस बार बीसीसीआई ने एक बड़ा बदलाव कर डाला।

बीसीसीआई ने विनिंग प्राइज को कर दिया सीधा आधा

बीसीसीआई ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के साथ मिलकर विनिंग टीम को बड़ा झटका देते हुए विनिंग टीम का प्राइज को सीधे आधा कर डाला है। बीसीसीआई ने हाल ही में बड़ा फैसला लेते हुए अंतिम चार में पहुंचने वाली टीमों की प्राइज को तय किया जिसमें सभी की प्राइज को पूरी तरह से कम कर दिया है।

आईपीएल 2020- विनिंग प्राइज आधा करने का असली वजह आया सामने, बीसीसीआई ने बताया कारण 3

Advertisment
Advertisment

पिछले साल जहां चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपये दिए जाते थे जिसको अब बीसीसीआई ने आधा करते हुए 10 करोड़ रुपये कर दिया है वहीं रनरअप टीम को अब 12 करोड़ 50 लाख रुपये की बजाय 6 करोड़ 25 लाख रुपये दिए जाएंगे तो साथ ही तीसरे और चौथे स्थान की टीम के लिए 4 करोड़ 35 लाख तय किए गए हैं।

इस कारण से प्राइज मनी में की गई कटौती, लेकिन फ्रेंचाइजी नाराज

बीसीसीआई ने आईपीएल की प्राइज मनी में कटौती करने के कारण को बताते हुए इसकी प्रमुख वजह देश में हो रही मंदी को बताया है। बीसीसीआई के अधिकारी बृजेश पटेल ने बताया कि “साल 2013 में सभी टीमों ने बीसीसीआई से कहा था कि उन्हें किसी तरह का फायदा नहीं हो रहा है। जिसके बाद बीसीसीआई ने फैसला किया कि वो ज्यादा पैसा निवेश करेगा ताकि खिलाड़ियों की कमाई पर कोई असर नहीं होगा। लेकिन अब फ्रेंचाइजी पैसा कमा रही हैं और बिना हमारे अतिरिक्त निवेश के भी खिलाड़ियों की कमाई पर असर नहीं होगा इसलिए हमने कटौती का फैसला किया है।”

आईपीएल 2020- विनिंग प्राइज आधा करने का असली वजह आया सामने, बीसीसीआई ने बताया कारण 4

वहीं बीसीसीआई के प्राइज मनी में की गई कटौती के कारण फ्रेंचाइजी नाराज हैं। फ्रेंचाइजी की तरफ से कहा जा रहा है कि “उन्हें किसी भी तरह इन फैसलों में शामिल नहीं किया गया ना ही उन्हें पहले बताया गया।

इस साल घरेलू मैच कराने को लेकर फ्रेंचाइजी को हर मैच में 30 लाख के बजाय 50 लाख रूपये देने होंगे तो वहीं बीसीसीआई भी 50 लाख देगी ऐसे में घरेलू क्रिकेट संघ को 1 करोड़ रुपये प्रति मैच में मिलेंगे।