श्रीलंका के पहले कप्तान रह चुके सनथ जयसूर्या की अगुवाई वाले श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की राष्ट्रीय टीम के चयन पैनल ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा देदिया.

चुनाव करने वाली पैनल का कार्यकाल जल्द ही पूरा होने वाला था लेकिन सिद्धाथवेट्टीमुनी के नेतृत्व मे बनी नयी अंतरिम समिति ने इशारा दिया था कि मौजूदाचुनाव करने वालों के कार्यकाल का विस्तार नहीं किया जाएगा जिसके बाद पूरे पैनलने अपना इस बात से इस्तीफा दे दिया.

Advertisment
Advertisment

खेल मंत्री नवीन दिशानायक को भेजे अपने इस्तीफे में जयसूर्या ने साफ़ साफ़ लिखामुझे बहुत गर्व और साथ में बहूत खुशी भी है कि  श्रीलंका क्रिकेट टीम के चयनकर्ता के तौर परजिम्मेदारी संभालने का मुझे सुनेहरा मौका मिला. मेरे अगवाई के दौरान श्रीलंकाट्वेंटी-20 वि में एक चैंपियन बना और वि स्तर पर मजबूत टीम के तौर पर उभरा कर सबके सामने आया . हमनेएशिया कप भी उस वक़्त जीता और इंग्लैंड के खिलाफ खेल क श्रृंखला भी अपने नाम दर्ज की.’’

श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयसूर्या ने साथ में ये भी बयान में कहा, आने वाले दिनों में जब भी श्रीलंकाक्रिकेट को मेरी जरूरत कभी भी भी होगी, तो मैं देश के भविष्य के लिये हमेशा दिल से हाजिर रहूंगा इस मौके पर मैं राष्ट्रीय टीम और श्रीलंका क्रिकेट के सोने जैसे भविष्य के लिये अपनी शुभकामनायें देता हूं.’’

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...