RRvsKKR: पहला ही ओवर डालकर बदनाम हो गए कृष्णप्पा गौथम बना गये ये अनचाहा रिकॉर्ड 1

आईपीएल में रोज नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. इसके हर मैच में कुछ न कुछ रोमांचक देखने को मिलता है. ऐसा ही रहा कल यानी 15 मई को खेला गया मैच. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया.

मैच के दौरान कोलकाता के गेंदबाज कृष्णप्पा गौथम पहला ही ओवर डालकर बदनाम हो गए. दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई राजस्थान रॉयल्स 19 ओवर में केवल 142 रन बनाकर ही आल आउट हो गयी थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने जोरदार शुरुआत की.

Advertisment
Advertisment

कृष्णप्पा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 

RRvsKKR: पहला ही ओवर डालकर बदनाम हो गए कृष्णप्पा गौथम बना गये ये अनचाहा रिकॉर्ड 2

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने राजस्थान की ओर से पहला ओवर कराने आए कृष्णप्पा गौथम की पहले ही ओवर में 21 रन ठोक दिए. इसी के साथ यह ओवर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे खराब पहला ओवर बन गया. गौथम के इस ओवर में सुनील नारायण ने दो चौके, दो छक्के और एक सिंगल निकालकर 21 रन बटोरे थे.

पहले नंबर पर हैं अबू नेचिम

Advertisment
Advertisment

RRvsKKR: पहला ही ओवर डालकर बदनाम हो गए कृष्णप्पा गौथम बना गये ये अनचाहा रिकॉर्ड 3 

बता दें कि आईपीएल इतिहास में सबसे खराब पहला ओवर डालने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के बॉलर अबू नेचिम के नाम पर है. क्रिस गेल ने 2011 के सीजन में चेन्नई की ग्राउंड पर नेचिम की एक ओवर में 27 रन बनाए थे. इसमें 20 रन तो क्रिस गेल ने बनाए थे, जबकि सात व्हाइट बॉल नेचिम ने फेंक दी थी.

ऐसा रहा मैच का हाल 

RRvsKKR: पहला ही ओवर डालकर बदनाम हो गए कृष्णप्पा गौथम बना गये ये अनचाहा रिकॉर्ड 4

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19 ओवर में महज 141 रन बनाकर अपने सारे विकेट खो दिए. जॉस बटलर को छोड़कर इनका कोई भी खिलाड़ी चल नहीं पाया. देखा जाए तो बटलर का प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा. बटलर भी 22 गेंदों में महज 39 रन ही बना पाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 18 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.

इसमें सुनील नारायण ने 7 गेंदों में 42 रन, लिन ने 42 गेंदों में 45 रन, नीतिश राणा ने 17 गेंदों में 21 और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 31 गेंदों में 41 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई.