भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले एलेन बॉर्डर ने बाँधे कोहली की तारीफों के पुल, ऑस्ट्रेलिया को दिया चेतावनी 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुये विराट कोहली के बारे में बताया. ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आने से पहले अभ्यास मैच के तौर पर यूएई जायेगी, जहाँ वह कुछ मैच खेलकर उपमहाद्वीप में खेलने के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़े : अफगानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी पर चली गोली

Advertisment
Advertisment

एलेन बॉर्डर ने आगे बोलते हुए कहा, कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में खेलकर आप उपमहाद्वीप में खेलने का अंदाज़ा नहीं लगा सकते, वहाँ पर खेलना बहुत अलग रहता है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर आप तेज़ गेंदबाजों के भरोसे मैच जीत सकते है, लेकिन जब आप उपमहाद्वीप में मैच जीतने की सोचते है तो आपके पास स्पिन गेंदबाज़ का होना भी बहुत जरुरी है.

एलेन बॉर्डर ने आगे ऑस्ट्रेलिया और भारत की  सीरीज के बारे में बोलते हुए कहा, ” भले ही ऑस्ट्रेलिया के पास नाथन ल्योन और स्टीव ओ’केफे जैसे स्पिनर गेंदबाज़ है, लेकिन विराट कोहली एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे स्पिनर गेंदबाजों से दिक्कत नहीं होती है, उसकी फ़िलहाल की फॉर्म को देखा जाये तो ऑस्ट्रेलिया को उसके बारे में सोचना होगा.”      5 खिलाड़ी जो बन सकते है, विराट कोहली की जगह भारतीय टीम के उपकप्तान

एलेन बॉर्डर ने आगे ऑस्ट्रेलियन टीम को सलाह देते हुए कहा कि जिस तरह सबने देखा है, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैदानों पर तेज़ गेंदबाजों का दबदबा रहता है और इंग्लैंड में विराट कोहली का बल्ला भी अभी तक ज्यादा नहीं बोला है इसलिए ऑस्ट्रेलिया टीम को यही सोच लेकर जानी चाहिए, कि विराट कोहली के लिए वह स्पिनर गेंदबाजों से नहीं बल्कि तेज़ गेंदबाजों से आक्रमण करेंगे.

यह भी पढ़े : अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने लिया संन्यास

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे बात करते हुये ये भी कहा कि “मैं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बोलते हुए विराट कोहली को जोश नहीं दिला रहा हूँ, वह मेरी नज़र में एक अच्छे खिलाड़ी है इसलिए उनकी तारीफ़ करते हुए, मैं ऑस्ट्रेलियन टीम को चेतावनी दे रहा हूँ कि अगर उन्हें विराट कोहली को हराना है तो पूरी तयारी के साथ जाना होगा.”