CT 2017: फाइनल से ठीक पहले हरभजन सिंह भारत नहीं बल्कि इस टीम का गुणगान करते हुए दिखे 1

बांग्लादेश क्रिकेट ने पिछले कुछ सालों में गजब की तरक्की की है। बांग्लादेश की टीम क्रिकेट के मैदान में लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं और बड़ी-बड़ी टीमों को भी टक्कर दे रही है साथ ही हराने का दम भी दिखा रही है। बांग्लादेश की टीम को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल मुकबालें में भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन मुशरफे मुर्तजा की कप्तानी में इस टीम ने आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में पहली बार सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

CT 2017: फाइनल से ठीक पहले हरभजन सिंह भारत नहीं बल्कि इस टीम का गुणगान करते हुए दिखे 2
PC : GOOGLE

बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने पर करना चाहिए गर्व महसूस

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश की टीम की इस उपलब्धि पर हर बांग्लादेशी क्रिकेट प्रशंसक गदगद है। बांग्लादेश की इस बड़ी कामयाबी के बाद भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने इस की बड़ी तारीफ की।

भज्जी ने कहा कि “बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में यहां तक पहुंचने के लिए गर्व महसूस करना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया से हुए मैच में बारिश से प्रभावित होने के बाद भी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के ग्रुप में होते हुए भी दूसरे स्थान पर रही। बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के खिताफ जीत बहुत ही शानदार थी।जिस स्थिति से बाहर निकल कर उन्होनें जीत हासिल की वो बहुत ही बेहतरीन रहा। सेमीफाइनल मुकाबलें में उनकी केवल एक बेहतर टीम से हार हुई है। ये एक बहुत बड़ा सुधार है।”बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने किया भारत-पाक के बीच होने वाले फाइनल मैच के विजेता की भविष्यवाणी

CT 2017: फाइनल से ठीक पहले हरभजन सिंह भारत नहीं बल्कि इस टीम का गुणगान करते हुए दिखे 3
PC: GETTY IMAGES

बांग्लादेश ने कोच हाथुरूसिंघे में मार्गदर्शन में किया कमाल

इसके साथ ही बांग्लादेश के प्रदर्शन पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा कि “पिछले कुछ सालों से चन्द्रिका हाथुरूसिंघे की चतुर कोचिंग गुण और बोर्ड के साथ ही बांग्लादेश के के सीनियर खिलाड़ियों ने शाकिब के नेतृत्व में बहुत ही प्रगति की है। वो आईसीसी के आखिर के दो बड़े इंवेट में नॉकआउट की स्टेज तक जा पहुंची है। वो एक बड़े कंटेडर की उम्मीद के तौर पर आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 की तैयारी कर सकते हैं।”

Advertisment
Advertisment
CT 2017: फाइनल से ठीक पहले हरभजन सिंह भारत नहीं बल्कि इस टीम का गुणगान करते हुए दिखे 4
PC: GETTY IMAGES

बांग्लादेश ने दिलाई 1996 की लंका की याद

इनके साथ ही विश्व क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी बांग्लादेश टीम की उपलब्धि पर बहुत ही तारीफ कर रहे हैं। बांग्लादेश  की टीम का पिछले कुछ सालों से सराहनीय प्रदर्शन रहा हैं। बांग्लादेशी टीम बहुत तेजी के साथ विकास कर रही है। लगातार बांग्लादेश के प्रदर्शन को देखकर कहीं ना कहीं अब श्रीलंकाई टीम की 1996 विश्व कप की यादें ताजा हो रही है जिसके बाद से श्रीलंका की टीम तेजी के साथ विश्व क्रिकेट में छा गईभारत  बांग्लादेश सेमीफाइनल मैच में स्टेडियम में मौजूद दिखा भारत का ये गुमनाम खिलाड़ी

CT 2017: फाइनल से ठीक पहले हरभजन सिंह भारत नहीं बल्कि इस टीम का गुणगान करते हुए दिखे 5
PC GETTY IMAGES