ज्योफ्री बायकाट ने चुनी अपनी ड्रीम टीम 1

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ज्योफ्री बायकाट आईसीसी के ऑनलाइन पाठकों के वोट द्वारा चुनी ड्रीम XI से बेहद नाख़ुश है और इसे एक प्रकार का ‘मजाक’ बताया हैं. पूर्व इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी का मनाना है कि ड्रीम XI बिना किसी पक्षपातपूर्ण और विश्वसनीयता पर आधारित होनी चाहिए. उदहारण के तौर पर आईसीसी की सदस्यों की टीम में 3 भारतीय और 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं.

यूके टेलेग्राफ़ न्यूज़पेपर में छपे लेख में बायकाट ने लिखा,

Advertisment
Advertisment

“यहाँ खेल के इतिहास का कोई खाता नहीं और भी कोई अतीत के खिलाड़ियों के नहीं लेता. आईसीसी ऑनलाइन पाठकों द्वारा चुनी गई टीम रिकॉर्ड और खेल की उपलब्धियों का अपमान करती हैं”.

यह भी पढ़े : ज्योफ्री बॉयकोट ने किया ऑल टाइम बेस्ट वर्ल्ड XI का ऐलान, गावस्कर सचिन को नहीं मिली जगह

बायकाट ने लिखा-

“मैं शर्त लगा सकता हूँ कि मतों का विशाल बहुमत उप-महाद्वीप के लोगों द्वारा किया गया हैं, क्योंकि इलेवन के पांच भारत और पाकिस्तान से हैं”.

वह अपने तथ्यों पर भी दांव लगा सकते हैं, उनकी ड्रीम टीम में  कोई भी एशियन खिलाड़ी नहीं है यहाँ तक की सचिन तेंदुलकर, सुनिल गावस्कर और वसीम अकरम जैसे खिलाड़ी भी नहीं और ना ही सौरव गांगुली, जिन्हें उन्होंने ख़ुद व्यतिगत रूप से प्रसंशा करते हुए ‘प्रिंस ऑफ़ कोलकाता’ का नाम दिया था. डॉन ब्रैडमैन और शेन वार्न दो ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने आईसीसी और बायकाट दोनों की टीम में जगह बनाई हैं. 76 वर्षीय बायकाट ने अपनी टीम के चयन को सही ठहराते टिपण्णी किया.

यह भी पढ़े : इतिहास के पन्नो से: जब 1993 मुंबई में हुए हमलों में सुनील गावस्कर ने किया था एक परिवार की हिफाजत

Advertisment
Advertisment

बायकाट ने कहा,

“मैं भारतीयों को खुश करने के लिए भारतीयों को नहीं चुन सकता. मैं ख़ुद अपने-आप भी नहीं शामिल कर सकता. गावस्कर बेहतरीन खिलाड़ी और दोस्त थे. हमारे रिकॉर्ड से ज्ञात होता है कि सुनिल ने ज्यादा मैच खेले, ज्यादा रन बनाये और मेरे से ज्यादा शतक लगायें, लेकिन तकनीक के मामले में, मैं ख़ुद को सुनिल से अव्वल मानते हुए सिर्फ आधे अंक देने का विचार करता हूँ.”

बायकाट ड्रीम XI:-

जैक होब्स, लेन हटन, डोनाल्ड ब्रैडमैन, जॉर्ज हेडली, विव रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स, एलन क्नॉट, सिडनी बार्नेस, मल्कोम मार्शल, शेन वार्न और डेनिस लिली

यह भी पढ़े : इन तीन दिग्गज कप्तानो के लिए सबसे मुश्किल साबित हुए रविन्द्र जडेजा

 

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.