वो तीन कारण जिसके कारण टी20 का विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे मे हो जाते है फ्लॉप,

सूर्यकुमार यादव: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मे 3 वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज के पहले मैच को भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत कर सीरीज मे 1-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच मे टीम इंडिया जब रनों का पीछा करने के लिए उतरी तब भारतीय टीम थोड़ी मुश्किल मे नजर आ रहे थे।

भारत के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव लॉन्ग फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल के नंबर एक बल्लेबाज का वनडे और टेस्ट में जादू नहीं चल पाया है। यहां पर भी सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फेल हुए और मिचेल स्टार्क की गेंद पर शून्य पर रनआउट हो गए। आज हम इस आर्टिकल से जानेंगे कि आखिर क्यों सूर्यकुमार यादव टी20 मे हिट रहे लेकिन लंबे फॉर्मैट मे फ्लॉप साबित हो रहे है।

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने फरवरी 2022 के बाद से 15 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं जिसकी 13 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला। पर वह सिर्फ दो बार ही 30 से पार अपने स्कोर को पहुंचा पाए। इसमें कोई भी अर्धशतक नहीं शामिल है। इस दौरान 34 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है तो हम तीन कारण से जानेंगे की आखिर क्यों सूर्य कुमार यादव लंबे फॉर्मैट मे फ्लॉप है।

टी-20 जैसा कोहराम वनडे मे दिखाना चाहते थे सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मैट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जा रहे थे। आईसीसी ने 2022 के बेस्ट टी20 बल्लेबाज के रूप उपाधि दिया। सूर्यकुमार यादव का टी20 की जल्दबाजी उन पर भारी पड़ रही है। जहां टी20 मे हरेक गेंद पर बल्ला चलना पड़ता है लेकिन वहीं वनडे क्रिकेट फॉर्मैट मे शांति और धैर्य के साथ बल्लेबाजी करना पड़ता है। सूर्यकुमार यादव के  T20 गेम को वनडे क्रिकेट में भी फॉलो करने के कारण सूर्यकुमार यादव पिछले कई मैच मे फेल हो रहे है।

सूर्यकुमार यादव की कोई बैटिंग ऑर्डर नहीं है फिक्स

सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में लगातार फ्लॉप होने की एक बड़ी वजह उनका वनडे क्रिकेट में बैटिंग ऑर्डर भी है। जहां टीम इंडिया की तरफ से वह T20 क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन वनडे टीम में विराट कोहली होने की वजह से, वह बल्लेबाजी क्रम में चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। लेकिन कई मैचों मे तो इनका कोई बैटिंग ऑर्डर ही फिक्स ही नहीं दिखा।

सूर्या के पिछले 19 वनडे पारियां कई अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी चुके हैं। जिसमें चौथे नंबर पर 4 बार, पांचवें नंबर पर 11 बार और छठे नंबर पर 3 बार बल्लेबाजी किए है। जैसा की सभी जानते है कि किसी भी बल्लेबाज का बैटिंग ऑर्डर काफी मायने रखती है और टीम इंडिया के वनडे टीम मे सूर्यकुमार यादव को अपना नेचुरल बैटिंग ऑर्डर नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से वह परफॉर्म नहीं कर पा रहें हैं।

Advertisment
Advertisment

फील्ड को सही से नहीं भेद पाना

वनडे फॉर्मैट में मैदान मे फील्डिंग काफी मायने रखती है। T20 के मुकाबले, वनडे की फील्डिंग काफी ज़्यादा अलग होती है। फील्डिंग मे बदलाव के कारण वनडे फॉर्मैट मे बल्लेबाजों का रन बनाना और मुश्किल हो जाता है। वनडे के मुकाबले में T20 से ज़्यादा अटैकिंग फील्डिंग होती है। जिसमे हर बार सूर्या फंस जाते है।

सूर्या वनडे में भी T20 की तरह बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश करते हैं।  लेकिन विपक्षी टीम फील्ड पोज़िशन के चलते फंस जाते हैं और आउट हो जाते हैं। वनडे में सूर्या अक्सर स्लिप पर आउट होते हुए देखे गए हैं। जबकि T20 में इतना स्लिप का प्रयोग नहीं होता