आईसीसी

क्रिकेट की करता धर्ता आईसीसी समय समय पर क्रिकेट की कमियां हटाने के लिए कुछ नए बदलाव करती रहती है. पर अब आईसीसी जो नियम लेकर आया है उसके पहले नियम से कप्तानो को बहुत राहत मिलेगी. लंदन में आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस में एक बड़े फैसले के तहत धीमी गति से ओवर डालने पर अब कप्‍तान सस्‍पेंड नहीं होंगे. वहीं दूसरे नियम से घायल खिलाड़ी को मिलेगी राहत.

आईसीसी ने कप्तान के लिए बनाया यह नियम

आईसीसी

Advertisment
Advertisment

बदलाव प्रकृति का नियम है, शायद इसीलिए आने वाले कुछ दिनों में क्रिकेट जगत में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे शायद इसी कारण से आईसीसी ने कुछ नए बदलावों को मंजूरी दी है.

आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस में एक बड़े फैसले के तहत धीमी गति से ओवर डालने पर अब कप्‍तान सस्‍पेंड नहीं होंगे. इसके बजाय अब पूरी टीम को सजा मिलेगी.

पहले के नियम अनुसार कप्‍तान पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगता था और बाकी खिलाड़ी 10-10 फीसदी जुर्माना झेलते थे. वहीं लगातार 3 मैचों में ऐसा होने पर कप्‍तान पर बैन लग जाता था

वही अब  धीमी गति से ओवर करने पर आईसीसी टेस्‍ट चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के पॉइंट काटे जाएंगे और कप्तान पर से अब सस्‍पेंड होने का खतरा टल जाएगा.

Advertisment
Advertisment

घायल खिलाड़ियों के लिए यह है नए नियम

आईसीसी ने लागू किये यह दो नए नियम अब कप्तानों की मुसीबत होगी कम, सस्पेंड होने का खतरा टला 1

इस विश्व कप में भी देखा गया था ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाडियो एलेक्स कैरे के जबड़े पर चोट लगी थी इसके बावजूद वह खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे. अब आईसीसी ने इसके लिए एक नया नियम पारित किया है और इस नियम में  गेंद से चोटिल खिलाड़ी की जगह उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी ले सकता है.

मैच रैफरी की मंजूरी लेने के बाद सब्‍सटीट्यूट खेल सकता है. इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज से इस बदलाव की शुरुआत होगी.

आईसीसी ने बताया,

“जैसा खिलाड़ी होगा उसका सब्‍सटीट्यूट भी वैसा ही होना चाहिए यानी गेंदबाज की जगह गेंदबाज और बल्‍लेबाज की जगह बल्‍लेबाज.”