श्रीलंका क्रिकेट के लिए सबसे बुरा दिन, टीम के इस स्टार खिलाड़ी पर लगा बैन, 2 साल तक नहीं खेल सकता क्रिकेट 1

कहते है क्रिकेट खेल मे अगर आप सही खेल भावना और अच्छे बर्ताव रखते हैं तो आपकी इज्जत साथी खिलाड़ियों के अलावा क्रिकेट प्रशंसकों में भी काफी की जाती है। हालांकि इसके उलट अगर आप साथी क्रिकटरों या विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव के अलावा खेल भावना को नहीं रख पाते हैं, तो शानदार खेल के प्रदर्शन के बाजवूद आपका क्रिकेट कैरियर का भविष्य गर्त में जा सकता है। ऐसा ही कुछ श्रींलका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी चमरा सिंल्वा के साथ घटा।

इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर लगा दो सालों का बैन-

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका क्रिकेट के लिए सबसे बुरा दिन, टीम के इस स्टार खिलाड़ी पर लगा बैन, 2 साल तक नहीं खेल सकता क्रिकेट 2

श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर चमरा सिल्वा द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दुर्व्यवहार और खेल भावना को बरकरार नहीं रख पाने के कारण अनुशासित कारवाई करते हुए दो साल का बैन लगा दिया। 

श्रीलंका क्रिकेट के लिए सबसे बुरा दिन, टीम के इस स्टार खिलाड़ी पर लगा बैन, 2 साल तक नहीं खेल सकता क्रिकेट 3

आपको बता दे, श्रीलंका के घरेलू टूर्नामेंट में पनादुरा क्रिकेट क्लब और कालातुरा फिजिकल कल्चर क्लब के बीच साल के जनवरी महीने में फर्स्ट क्लास का मैच खेला गया था, जिसमें दोनों टीमों के कप्तानों पर उचित खेल भावना को मैच के दौरान बरकरार नहीं रख पाने का आरोप लगा था। जिसके बाद श्रींलका बोर्ड ने जांच के बाद दोनों कप्तान चमरा सिल्वा और मनोज देशप्रिया पर दो सालों का बैन लगा दिया।

Advertisment
Advertisment

विपक्षी टीम पर लगाया था गंभीर आरोप-

श्रीलंका क्रिकेट के लिए सबसे बुरा दिन, टीम के इस स्टार खिलाड़ी पर लगा बैन, 2 साल तक नहीं खेल सकता क्रिकेट 4

जनवरी में खेले गए फर्स्ट क्लास मैच के दौरान पनादुरा क्रिकेट क्लब ने कालातुरा फिजिकल कल्चर क्रिकेट टीम मैच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया था। साथ ही तीसरे दिन के खेल के दौरान मैदान पर पनादुरा टीम द्वारा मैच में बाधा पहुँचाने की कोशिश करने लगे और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार भी।

फर्स्ट क्लास मैच के दौरान हुयी इस घटना के बाद श्रीलंका बोर्ड भी हरकत में आयी और इस प्रकरण के लिए जांच के आदेश दे दिया। साथ ही पनादुरा क्रिकेट क्लब द्वारा लगाया गया मैच फिक्सिंग का गम्भीर आरोप को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सिरे से नकार दिया।

दोनों टीमों पर लगा भारी जुर्माना-

श्रीलंका क्रिकेट के लिए सबसे बुरा दिन, टीम के इस स्टार खिलाड़ी पर लगा बैन, 2 साल तक नहीं खेल सकता क्रिकेट 5

सात महीने की लम्बी जांच चलने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पनादुरा क्रिकेट क्लब के साथ कालातुरा क्लचर टीम को भी मैच के दौरान खेल भावना को बरकरार नहीं रख पाना का दोषी पाया, जिसके बाद अनुशासित कारवाई में दोनों कप्तान चमरा और मनोज देशप्रिया पर दो सालों का बैन लगाने के अतिरिक्त 3,330 डालर का भारी जुर्माना लगाया।