क्रिकेट एक बेहद दिलचस्प खेल है. दुनिया भर में लोग इस खेल का भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं .कई बार क्रिकेट में खेल के अलावा इससे हटकर कई कारनामे भी देखने को मिलते ,है लेकिन कुछ घटनाएं होती हैं जो इतिहास में छाप छोड़ जाती हैं, कुछ अच्छी कुछ बुरी.

यहां टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब गेंदों में से एक का खिताब मिला है, भारतीय आफ ब्रेकर रवींद्र जडेजा की एक गेंद को. भारत का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच चल रहा था और यह जडेजा के करियर के शुरुआती दिनों में से एक था. वह जोनाथन ट्राट को गेंदबाज़ी कर रहे थे. गेंदबाज़ी करते वक़्त वे कुछ दुविधा में लग रहे थे जिसके परिणाम स्वरुप उन्होंने एक बहुत ही ख़राब गेंद डाली .लग रहा था यह शायद ही क्रीज के दूसरी ओर तक पहुंचे, गेंद क्रीज़ से चौड़ी दूरी पर जाने लगी .इससे पहले कि अंपायर कुछ प्रतिक्रिया करता ट्राट ने क्रीज़ से बाहर आकर मज़ेदार अंदाज़ में गेंद को हिट कर दिया.

Advertisment
Advertisment

यहाँ उस घटना की विडियो प्रदर्शित की गयी है:

 


Jadeja Worst Ball ever in Cricket history by cricketinfoo

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...