The world will remember you as a deceiver, but it is okay: Bancroft

मेलबर्न, 22 दिसम्बर: इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण नौ महीने का प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज इस बात के लिए तैयार हैं कि आने वाले दिनों में दुनिया में कई लोग उन्हें धोखेबाज के तौर पर जानेंगे। यह बल्लेबाज हालांकि इस काले अध्याय को भूल कर आगे बढ़कर अपने देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहता है।

बैनक्रॉफ्ट के साथ ही आस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था। बैनक्रॉफ्ट ने आस्ट्रेलिया के अखबार ‘वेस्ट आस्ट्रेलिया’ में एक भावुक पत्र में लिखा है कि दुनिया उन्हें एक धोकेबाज के तौर पर याद रखेगी और इसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं।

Advertisment
Advertisment

बैनक्रॉफ्ट ने लिखा है, “कई लोग आपको धोखेबाज के तौर पर याद करेंगे, लेकिन यह ठीक है। आपको हमेशा हर किसी की इज्जत करनी चाहिए और उन्हें सम्मान देना चाहिए। आप उन लोगों से मोहब्बत करोगे क्योंकि आपने उन्हें माफ कर दिया है। ठीक उसी तरह जिस तरह आपने आप को माफ कर दिया। आप जानते हो कि आप इसके लिए पर्याप्त माफी नहीं मांग सकते, लेकिन हकीकत में यह वो समय है जब आप अपने क्रिकेट को आगे आने दे और जो सीखा है उसे लागू करें। साथ ही इस मौके का पूरी तरह से फायदा उठाएं।”

बैनक्रॉफ्ट का प्रतिबंध 30 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। प्रतिबंध समाप्त होने के बाद वह बिग बैश लीग (बीबीएल) में पर्थ स्कोचर्स की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं।

बैनक्रॉफ्ट ने बताया कि जब वह वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के प्री-सीजन ट्रिप में ब्रिस्बेन टीम के कोच एडम वोजेस के पास गए तो कोच ने उनसे साफ लहजे में पूछा कि उन्हें क्यों टीम में शामिल किया जाना चाहिए? इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि यह उनके लिए निराशाजनक था।

बैनक्रॉफ्ट ने लिखा, “जब आप कोच के पास अपना दावा लेकर जाते हैं तो आपको महसूस होता है कि आपको यह बात माननी पड़ेगी कि क्रिकेट शायद फिर से आपकी जिंदगी का हिस्सा न हो तब तक जब तक आप यह नहीं मान लेते की आप वह कैमरून बैनक्रॉफ्ट हो जो क्रिकेट को एक पेशे की तरह जीता है न कि वह कैमरून बैनक्रॉफ्ट जो एक क्रिकेट खिलाड़ी है, तब तक आप आगे नहीं बढ़ पाओगे।”

Advertisment
Advertisment

बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि योगा करने से उन्हें काफी मदद मिली।

उन्होंने लिखा, “नए दोस्त बनाए जाएंगे। समान रूचि वाले महान लोग मिलेंगे। हो सकता है क्रिकेट आपके लिए न हो, आप अपने आप से पूछते हो.. क्या आप वापसी करोगे? योगा करने से काफी मदद मिली। यह सच्चाई अस्तित्व में है यह कई बार मानना मुश्किल होता है।”

उन्होंने लिखा, “आप उन लोगों से मिलते हैं जो आपसे भी ज्यादा मुश्किल लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन आप अपनी मेहनत से, अपने सफर से, योगा के लिए जरिए दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं।”

बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने तीन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। बैनक्रॉफ्ट इन तीनों में से पहले खिलाड़ी होंगे जिनपर से प्रतिबंध समाप्त होगा।