बुमराह

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत सफलता के रथ पर सवार है। टूर्नामेंट में मेन इन ब्लू ने अभी तक एक भी हार का मुंह नहीं देखा रविवार को अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए 5 विकेट झटक चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड की पिच से नाखुश नजर आ रहे हैं।

इंग्लैंड में है दुनिया की सबसे सपाट पिचें

भारत इस वक्त अपने तीनों क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शनकर रहा है। जहां एक तरफ बल्लेबाज धाकड़ रनों की पारी खेल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज भी बड़े-बड़े विकेट्स चटका कर जीत में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों के लिए खौफ बने हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड की पिच को जसप्रीत बुमराह ने तेज गेंदबाजों के लिए बताया सबसे खराब 1

उनकी गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलने के बारे में सोचते भी नहीं। इसी बीच जब मीडियाकर्मियों ने बुमराह से इंग्लैंड की पिच के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा

मैंने अब तक जहां भी सफेद गेंद से गेंदबाजी की है मुझे लगता है कि सबसे अधिक सपाट पिचें इंग्लैंड में ही हैं। ऐसी पिचों पर गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं क्योंकि पिच गेंदबाजों की बिल्कुल मदद नहीं करती। आप यहां देखेंगे कि आसमान में बादल छाए रहते हैं जिसे देखकर लगता है कि गेंद स्विंग होगी लेकिन यहां न तो गेंद को तेजी मिलती है और न ही गेंद स्विंग होती है।

इंग्लैंड की पिच को जसप्रीत बुमराह ने तेज गेंदबाजों के लिए बताया सबसे खराब 2

साथ ही बुमराह ने यह भी कहा कि जब भी भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड में गेंदबाजी करते हैं तो वह मुश्किल से मुश्किल परिस्थियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं और यदि ऐसे में उन्हें पिच की थोड़ी भी मदद मिल जाए तो यह हमारे लिए बोनस होता है। आपको अपनी एक्युरेसी और क्लियरिटी पर पूरा भरोसा होना चाहिए तभी आप इंग्लैंड की पिच पर गेंदबाजी कर सकते हैं।

भारत का अब तक का सफर

इंग्लैंड की पिच को जसप्रीत बुमराह ने तेज गेंदबाजों के लिए बताया सबसे खराब 3

 

Advertisment
Advertisment

भारत ने वर्ल्ड कप में अभी तक 4 मैच में से 3 में जीत अपने नाम की है और 1 मैच बारिश के कारण वॉशआउट हो गया। 7 प्वॉइंट्स के साथ भारत प्वॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर काबिज है। भारत का अगला मैच अफगानिस्तान के साथ साउथहैंपटन में शनिवार 22 जून को खेला जाने वाला है।