ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने कहा, केवल इस कारण हैं स्टीव स्मिथ तीनों फॉर्मेट के कप्तान 1

भारत दौरे 5 वनडे और तीन टी20 खेलने भारत आई ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दौरा कभी न याद करने वाला साबित हुआ है. एकदिवसीय सीरीज के दौरान पहले लगातार 3 मैच फिर आखिरी मैच भी हार सीरीज 4-1 से गंवाई. उसके बाद शुरू हुई टी-20 सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मुकाबला हरा दिया. इसके बाद भारत दौरे के सबसे सफल खिलाड़ी रहे एरोन फिंच ने नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ को लेकर कई बाते कहीं.

स्मिथ हैं इस कारण तीनों फॉर्मेट के कप्तान-

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने कहा, केवल इस कारण हैं स्टीव स्मिथ तीनों फॉर्मेट के कप्तान 2

आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम को नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ की कमी भारत के खिलाफ पहले ट्वेंटी- 20 मैच के दौरान महसूस हुई. फिंच ने जेएससीए स्टेडियम रांची में पहले  मैंच में अपनी टीम की  कल रात नौ विकेट से हार के बाद कहा कि अच्छा होता कि स्मिथ भी मैच के दौरान मैदान में मौजूद होते क्योंकि उनका खेल ऐसी परिस्थितियों में निखर कर सामने आता है और इन्हीं  कारणों से वह तीनों प्रारुपों के कप्तान है.

भटकने की वजह से मिली थी पहले मैच में हार-

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने कहा, केवल इस कारण हैं स्टीव स्मिथ तीनों फॉर्मेट के कप्तान 3

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा कि उनकी टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी परन्तु मैच के दौरान मध्य ओवरों में टीम अपने लक्ष्य से भटक गई. उन्होंनें यह भी माना कि रांची का विकेट चुनौतियों से भरा हुआ था. उन्होंने कहा कि रांची के मैदान का इतिहास देखे तो पायेंगे कि 150 रन यहां पहली पारी का औसत स्कोर है और उनकी टीम का प्रयास वहां तक पहुचने का था.

उन्होंने माना कि उनकी टीम ने थोड़ा ज्यादा आक्रमक रुख अपनाया, लेकिन विकेट लगातार अंतराल में गिरते रहें. फिंच ने कहा कि ट्वेंटी- 20 में बहुत ज्यादा समय नहीं होता है कि बल्लेबाज 10-12 ओवरों तक पिच का मूल्याकंन कर सकें और कोई भी फैसला दो तीन गेंदों के बाद या कुछ सेकेंड में लेना होता है.

बुमराह भुवनेश्वर की करी तारीफ़-

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने कहा, केवल इस कारण हैं स्टीव स्मिथ तीनों फॉर्मेट के कप्तान 4
)

फिंच ने भारतीय गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की भी तारीफ की और कहा कि इन गेंदबाजों ने जबर्दस्त गेंदबाजी की जिसकी वजह से आॅस्ट्रेलियाई विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे.

इस मैच में आॅस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 42 रन बनाने वाले फिंच ने अपने आउट होने के बारे में कहा कि जिस गेंद पर वह आउट हुए वह ब्रेन फेड की वजह से हुआ. वह उस गेंद को स्वीप करना चाहते थे और फिर उन्हें लगा कि वह उसे चिप करकर आॅन साइट पर एक रन ले लेंगे लेकिन इसी दुविधा में गेंद मिस हो गई.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...