भारतीय टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की है कमी, लेकिन ये पांच युवा तेज गेंदबाज कर सकते हैं इसकी भरपाई 1

भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय तेज गेंदबाजों की बात करें तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की फौज लग गई है। इस समय भारतीय टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी सी नजर आ रही है। भारतीय टीम में इस समय भुवनेश्वर कुमार उमेश यादव, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या के रूप में सभी तेज गेंदबाज दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बी अरूण बाएं हाथ के गेंदबाजों को भी लाना चाहते हैं।

भारतीय टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की है कमी, लेकिन ये पांच युवा तेज गेंदबाज कर सकते हैं इसकी भरपाई 2

Advertisment
Advertisment

एक समय था जब भारतीय टीम में पूरी तरह से बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का डंका बजता था। भारतीय टीम में एक समय जहीर खान, आशिष नेहरा, रूद्र प्रताप सिंह और इरफान पठान के रूप में शानदार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे, जिन्होनें अपनी काबिलियत का लोहा भी मनवाया, लेकिन अब बाएं हाथ के गेंदबाजों की कमी आ गई हैं, लेकिन फिर भी भारतीय क्रिकेट में बाएं हाथ के ये पांच तेज गेंदबाज तैयार हो रहे हैं जो भविष्य में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

जयदेव उनादकट

सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बाएं हाथ के शानदार तेज गेंदबाज हैं। जयदेव उनादकट को वैसे तो भारतीय टीम में साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में ही मौका मिल गया था, लेकिन वो इसको बरकरार नहीं रख सके। लेकिन इस साल खेले गए आईपीएल में जयदेव ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट अपने नाम कर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

भारतीय टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की है कमी, लेकिन ये पांच युवा तेज गेंदबाज कर सकते हैं इसकी भरपाई 3

Advertisment
Advertisment

बरिंदर सरन

पंजाब के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने रणजी में शानदार प्रदर्शन के दम पर साल 2015 में भारतीय टीम में आगाज करने का मौका पाया था लेकिन जल्द ही उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन की काबिलित में कोई कमी नहीं है और वो आने वाले समय में भारतीय टीम में एक बार फिर से शामिल हो सकते हैं।

भारतीय टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की है कमी, लेकिन ये पांच युवा तेज गेंदबाज कर सकते हैं इसकी भरपाई 4

टी. नटराजन

तमिलनाडू के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन ने अपवनी गेंदबाजी कौशल से बहुत प्रभावित किया है। टी नटराजन की शानदार हुनर के कारण उन्हें इस आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सरप्राइज पैकेज के रूप में अपनी टीम में शामिल किया था। टी नटराजन की प्रतिभा को देखते हुए आने वाले समय में भारतीय टीम को एक शानदार बाएं हाथ का गेंदबाज मिल सकता है।

भारतीय टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की है कमी, लेकिन ये पांच युवा तेज गेंदबाज कर सकते हैं इसकी भरपाई 5

श्रीनाथ अरविंद

कर्नाटक के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद पिछले कई सालों से घरेलु क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद की शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्हे भारतीय टीम का टिकट भी मिला था, लेकिन जल्द की उनका ये टिकट उनसे छिन लिया गया। श्रीनाथ अरविंद को भले ही भारतीय टीम से बाहर कर दिया है लेकिन वो भविष्य में भारतीय टीम में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

भारतीय टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की है कमी, लेकिन ये पांच युवा तेज गेंदबाज कर सकते हैं इसकी भरपाई 6

अनिकेत चौधरी

राजस्थान के लंबे कद के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने रणजी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अनिकेत चौधरी को अपनी शानदार गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम के नेशनल कैंप में भी बुलाया आया था  साथ ही चौधरी को आईपीएल में आरसीबी की टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में चौधरी से भारतीट टीम के कप्तान बहुत प्रभावित हुए लगते हैं। अनिकेत चौधरी को इस कारण आने वाले समय में भारतीय टीम में देखा जा सकता है।

भारतीय टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की है कमी, लेकिन ये पांच युवा तेज गेंदबाज कर सकते हैं इसकी भरपाई 7