अपने जन्मदिन के दिन इन 10 खिलाड़ियों ने हासिल की है यह बड़ी उपलब्धियां 1

जन्मदिन यह शब्द सुन कर हमको कितनी ख़ुशी मिलती है, यह हर लोगों के लिए बहुत खास दिन होता है. जन्मदिन के दिन अगर आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो तब तो सोने पर सुहागा है, वहीं बात अगर क्रिकेट की हो तो अपने जन्मदिन के दिन अपने क्रिकेट करियर में एक विशेष प्रदर्शन के साथ आना कई क्रिकेटरों के लिए एक सपना है. कुछ महान प्रतिष्ठित क्रिकेटरों ने कुछ शानदार प्रदर्शन के साथ यह यादगार उपलब्धि हासिल की है.

यहां इस आर्टिकल के द्वारा हम उन शीर्ष दस खिलाड़ियों के बारे में संक्षेप में चर्चा कर रहे हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया.

Advertisment
Advertisment

10. स्टुअर्ट ब्रॉडअपने जन्मदिन के दिन इन 10 खिलाड़ियों ने हासिल की है यह बड़ी उपलब्धियां 2

अपने 26 वें जन्मदिन (24 जून 2012) पर, इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम में अपनी गेंदबाजी से शानदार शुरुआत की थी. अनिवार्य पावरप्ले के अंतिम ओवर में पहले बदलाव के गेंदबाज के रूप में गेंदबाजी करने के लिए, ब्रॉड ने उस ओवर की पहली गेंद पर लेंडल सिमंस को आउट किया.

उस कैरेबियाई बल्लेबाज को आउट करने के लिए जॉनी बेयरस्टो ने एक शानदार कैच लपका. ब्रॉड ने उस मैच का अंत 4-0-33-1 के गेंदबाजी आंकड़ों के साथ किया.

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 172/4 (20 ओवर) रन बनाने में सफल रहे, इंग्लैंड ने तीन विकेट (173/3) के नुकसान के बाद 19.4 ओवर में उस लक्ष्य का पीछा किया। इंग्लिश ओपनर एलेक्स हेल्स ने उस सफल चेज में 68 गेंदों पर 99 रन बनाए, स्टुअर्ट ब्रॉड ने वह मैच इंग्लिश टीम के कप्तान के रूप में खेला.

बात अगर इनके एकदिवसीय क्रिकेट करियर की हो तो इन्होने 121 मैच खेल रखे हैं जिसमे की इन्होने 30.13 की औसत से 178 विकेट झटके हैं और 57 मेडेन ओवर खेल रखे हैं.

Advertisment
Advertisment