भारत के 21 में से 12 स्टेडियम हैं व्यक्ति विशेष के नाम लेकिन एक को भी नहीं मिला किसी क्रिकेटर का नाम, जाने क्यों 1

क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड है, लेकिन भारत में क्रिकेट की दीवानगी देखते ही बनती है। भारत का राष्ट्रीय खेल भले ही हॉकी हो लेकिन यहां क्रिकेट को लेकर फैंस में जो जुनून नजर आता है वो बड़ा ही जबरदस्त है। भारत में क्रिकेट के इसी क्रेज के कारण यहां इंटरनेशनल मैदानों की संख्या हैरान करने वाली है।

भारत में हैं कुल 52 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

भारत में विश्व में सबसे ज्यादा 52 क्रिकेट स्टेडियम में हैं जहां इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। भारत के बाद दूसरे स्थान पर क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड हैं जहां 29 क्रिकेट स्टेडियम हैं लेकिन फिलहाल 23 स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाता है। भारत के इन 52 क्रिकेट स्टेडियम में से 21 क्रिकेट स्टेडियम सक्रिय हैं। यानि यहां पर अभी भी इंटरनेशनल मैच खेले जाते हैं।

Advertisment
Advertisment

भारत के 21 में से 12 स्टेडियम हैं व्यक्ति विशेष के नाम लेकिन एक को भी नहीं मिला किसी क्रिकेटर का नाम, जाने क्यों 2

भारत में इन 21 सक्रिय क्रिकेट स्टेडियम में से 12 क्रिकेट स्टेडियम ऐसे हैं जो व्यक्ति विशेष के नाम पर हैं तो वहीं बाकी के स्टेडियम किसी और नाम या राज्य क्रिकेट संघ के नाम से ही जाने जाते हैं। बाकी बचे 31 स्टेडियम ऐसे रहे हैं जहां अभी तो इंटरनेशनल मैच नहीं खेला जाता है लेकिन यहां भी इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं।

12 स्टेडियम हैं व्यक्ति विशेष के नाम पर , एक भी नहीं है क्रिकेटर के नाम

भारत में क्रिकेट को जहां धर्म की दृष्टि से देखा जाता है तो वहीं क्रिकेटरों को भगवान से कम ओहदा हासिल नहीं है।  इस जबरदस्त क्रेज और कई महान खिलाड़ियों का एक बड़ा कुनबा तैयार करने के बाद भी भारत में इन 12 स्टेडियम में एक भी मैदान क्रिकेटर के नाम से नहीं हैं।

भारत के 21 में से 12 स्टेडियम हैं व्यक्ति विशेष के नाम लेकिन एक को भी नहीं मिला किसी क्रिकेटर का नाम, जाने क्यों 3

Advertisment
Advertisment

हाल ही में भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली का निधन हुआ जिसके बाद दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान को अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम नाम दे दिया गया है। लेकिन अभी भी एक अदद स्टेडियम को क्रिकेटर का नाम देने का इंतजार है। तो आपको इस रिपोर्ट में दिखाते हैं 12 व्यक्ति विशेष के नाम पर मौजूद स्टेडियम…

भारत में पहला इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट मैच साल 1933 में मुंबई के जिमखाना मैदान में खेला गया। तो वहीं पहला वनडे मैच भारत में 1981 में अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई स्टेडियम में खेला गया।

1 एमए चिदंबरम स्टेडियम,  चेन्नई

तमिननाडू की राजधानी चेन्नई (पूर्व नाम मद्रास), में एमए चिदंबरम स्टेडियम मौजूद है। इसे देश का तीसरा सबसे पुराना स्टेडियम माना जाता है जिसकी नींव 1916 में रखी गई। कोलकाता और दिल्ली के स्टेडियम के बाद तीसरा सबसे पुराने इस स्टेडियम को शुरुआत में मद्रास क्रिकेट  क्लब मैदान नाम के रूप में जाना जाता था। लेकिन बाद में इसे एमए चिदंबरम स्टेडियम नाम दे दिया गया। जिसे चेपॉक स्टेडियम भी कहा जाता है और यहां पर करीब 50 हजार की दर्शक क्षमता है।

कौन हैं चिदंबरम, जिनके नाम पर पड़ा स्टेडियम का नाम?

चेन्नई में स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम का नाम मुथैया अन्नामलानी चिदंबरम के नाम पर पड़ा। एमए चिदंबरम देश के राजनेता नहीं बल्कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और बड़े उद्योगपति हुआ करते थे। एमए चिदंबरम बड़े व्यवसायी तो थे ही साथ ही क्रिकेट प्रशासक रहे। साल 1956 में उन्हें पहली बार बीसीसीआई का उपाध्यक्ष चुवना गया जिसके बाद वो बीसीसीआई के लिए 1960-61 और 1961-62 में दो बार अध्यक्ष पद पर रहे। इसके बाद वो बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पर भी 20 साल सेवाएं दी।

भारत के 21 में से 12 स्टेडियम हैं व्यक्ति विशेष के नाम लेकिन एक को भी नहीं मिला किसी क्रिकेटर का नाम, जाने क्यों 4

उन्होंने तमिलनाडू क्रिकेट एसोसिएशन और मद्रास क्रिकेट क्लब के बीच चेपॉक स्टेडियम बनाने को लेकर चल रही तनातनी में न्यूट्रल रहते हुए इसका हल निकाला और इसी कारण से इस स्टेडियम को एमए चिदंबरम स्टेडियम का नाम दिया गया। 82 साल की उम्र में इनका निधन 2000 में हुआ।