IND VS ENG- इंग्लैंड के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी शायद अपनी जमीं पर भारत के खिलाफ खेल रहे हैं अंतिम टेस्ट सीरीज 1

इस समय तो पूरे क्रिकेट की नजरें भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर लगी है। इस टेस्ट सीरीज में रोमांच की एक चरम सीमा दिखायी देगी, क्योंकि दुनिया की दो सबसे अच्छी टीमों के बीच टेस्ट सीरीज होगी, लेकिन इसी बीच इंग्लैंड की टीम में ऐसे खिलाड़ी होंगे जो शायद इसके बाद भारत के खिलाफ अपने वतन में खेलते नजर नहीं आएंगे।

IND VS ENG- इंग्लैंड के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी शायद अपनी जमीं पर भारत के खिलाफ खेल रहे हैं अंतिम टेस्ट सीरीज 2

Advertisment
Advertisment

ये तीन इंग्लिश खिलाड़ी शायद आखिरी बार अपनी जमीं पर खेलेंगे भारत के खिलाफ

इंग्लैंड की टीम में ये तीन दिग्गज खिलाड़ी भले ही भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर आखिरी बार खेलते तो नजर आ सकते हैं, लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी खतरनाक भी साबित हो सकते हैं।

तो आईए आपको बताते है कौन है वो 3 इंग्लिश खिलाड़ी जो भारत के खिलाफ खेल सकते हैं आखिरी टेस्ट सीरीज….

एलिस्टर कुक

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक इस इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी ब्रिगेड की सबसे बड़ी जान है। एलिस्टर कुक इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। एलिस्टर कुक को साथ ही इंग्लैंड के इतिहास का महान कप्तान भी कहा जा सकता है।

कुक पर इस सीरीज में बड़ी उम्मीदें रहेंगी। एलिस्टर कुक इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 156 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 33 साल के एलिस्टर कुक के लिए शायद अपनी जमीं पर भारत के खिलाफ ये आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है।

IND VS ENG- इंग्लैंड के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी शायद अपनी जमीं पर भारत के खिलाफ खेल रहे हैं अंतिम टेस्ट सीरीज 3

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में जब कभी भी महान गेंदबाजों की बात की जाएगी, तो सबसे पहला नाम इंग्लैंड के मौजूदा तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का निकलेगा। जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की टेस्ट टीम की गेंदबाजी आक्रमण की धुरी हैं।

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जिमी एंडरसन अपने टेस्ट करियर में साढ़े पांच सौ विकेट के बिल्कुल करीब खड़े हुए हैं।

एंडरसन भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 550 विकेट का आंकड़ा पार कर सकते हैं। लेकिन 36 साल के होने जा रहे एंडरसन के लिए भारत के खिलाफ उनके वतन में शायद ये अंतिम टेस्ट सीरीज है।

If Virat says his run does not mean he is lying: Anderson

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में जेम्स एंडरसन के बाद उनके साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे सबसे शानदार तेज गेंदबाज रहे हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड एक खतरनाक तेज गेंदबाज के रूप में पहचान बना चुके हैं, जो इंग्लैंड को अब तक कई मैच अकेले दम पर जीताने में कामयाब रहे हैं।

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट ले चुके स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए भी ये टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर अंतिम टेस्ट सीरीज हो सकती है। क्योंकि 32 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड पिछले कुछ समय से फिटनेस की समस्या से जूझते देखे गए हैं।

IND VS ENG- इंग्लैंड के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी शायद अपनी जमीं पर भारत के खिलाफ खेल रहे हैं अंतिम टेस्ट सीरीज 4

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।