न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का पूरी तरह से सफाया हो गया। मंगलवार को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भी न्यूजीलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को आसानी के साथ हराते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर क्लीन स्वीप किया।
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में हार के बाद ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये बहुत ही शर्मनाक प्रदर्शन है। पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट में बादशाहत हासिल कर चुकी कोहली एंड कंपनी के लिए ये हार पचाना मुश्किल है। इस हार में कई खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन का भी अहम रोल रहा।
वैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जो टीम थी उनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अब आगामी वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल दिख रहा है। तो आपको बताते हैं वो तीन खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद वनडे टीम से हो सकते हैं बाहर…
मयंक अग्रवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त इंपेक्ट छोड़ा है। टेस्ट क्रिकेट की शानदार सफलता के बाद मयंक अग्रवाल को शिखर धवन और रोहित शर्मा की गैरमौैजूदगी में वनडे में सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा दिया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मयंक अग्रवाल को अच्छा अवसर मिला था।
लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई इस वनडे सीरीज के तीनों ही मैचों में मयंक अग्रवाल अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। यानि उनके लिए डेब्यू वनडे सीरीज पूरी तरह से खराब साबित हुई। अब रोहित-धवन के आने के बाद लगता नहीं है कि मयंक अग्रवाल को अगली वनडे सीरीज में मौका दिया जाएगा।