These 3 players have joined the World Cup team only to provide water, will not get a chance in a single match

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का चयन 5 सितम्बर को कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में हो गया था. टीम इंडिया के मौजूद कप्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड में 4 तेज गेंदबाज़, 3 स्पिनर, 1 ऑलराउंडर, 2 विकेटकीपर और 5 बल्लेबाज़ों को चुना है.

जब आप 15 चुने गए खिलाड़ियों के स्क्वाड को देखते है तो आपको वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई स्क्वाड काफी बैलेंस दिखाई देती है लेकिन जब हम भारतीय पिच को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग 11 बनाते है तो स्क्वाड में मौजूद कुछ खिलाड़ी का वर्ल्ड कप के मुक़ाबलों में खेलना काफी कठिन नज़र आता है. और इसी वजह से अब फैंस ये तक कह रहे हैं कि वर्ल्ड कप की स्क्वॉड में कुछ खिलाड़ियों को केवल पानी पिलाने के लिए शामिल किया गया है.

इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिलना है मुश्किल

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड में एक्स्ट्रा बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल किया है. ऐसे में उनका वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई बेस्ट प्लेइंग 11 में खेलना मुश्किल ही नज़र आ रहा है. ऐसे में हम अधिकांश तौर पर सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में मौजूद खिलाड़ी को पानी पिलाते हुए देख पाएंगे. अगर कोई बल्लेबाज़ किसी मैच में चोटिल हो जाता है तो ऐसी स्थिति में ही सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिल सकता है.

शार्दुल ठाकुर

shardul thakur

शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में चौथे तेज गेंदबाज़ के तौर पर शामिल किया गया है. ऐसे में भारतीय पिचों के देखते हुए अगर हम प्लेइंग 11 बनाते है तो शार्दुल ठाकुर का चौथे तेज गेंदबाज़ के रूप में प्लेइंग 11 में खेलना मुश्किल दिखाई देता है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने प्लेइंग 11 में 3 तेज गेंदबाज़ और 3 स्पिनर के विकल्प से खेलेगी ऐसे में शार्दुल वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए ही नज़र आएंगे.

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहे है. शमी ने मौजूदा समय में वनडे क्रिकट में कुछ खास नहीं किया है. इसी के चलते टीम मैनेजमेंट ने मोहम्मद शमी की जगह पर मोहम्मद सिराज के साथ खेलना अधिक पसंद किया है. मोहम्मद सिराज ने अभी हाल ही में टीम इंडिया को अपनी गेंदबाज़ी से एशिया कप का आठवां ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई है. इसी को देखते हुए यह माना जा सकता है कि वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले अधिकांश मुक़ाबलों में शमी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे और खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए ही नज़र आएंगे.

इसे भी पढ़ें – एशिया कप के दौरान इस टैलेंटेड खिलाड़ी को रोहित-अगरकर ने खुब किया जलील, तो हार मान कर क्रिकेट छोड़ने का कर लिया फैसला