भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ही विश्व क्रिकेट की सभी टीमें इन दिनों पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटी हुई हैं। जिसमें विराट कोहली की सेना इन दिनों पूरी तरह से इस टी20 विश्व कप को लेकर अपनी एक मजबूत संतुलित टीम बनाने की कोशिश में लगी है। जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन को खास आधार माना जा रहा है।

भारत के इन तीन बड़े खिलाड़ियों की विश्व कप में जगह है आईपीएल पर निर्भर

अभी वैसे भारत की विश्व कप के लिए टीम की बात करें तो कुछ खिलाड़ियों का स्थान पूरी तरह से पक्का है लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका स्थान काफी हद तक मार्च में शुरू होने वाले आईपीएल में टिका हुआ है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेटर

आईपीएल हर साल कई खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका बनकर सामने आता है। जिसके माध्यम से कई खिलाड़ी अपने नेशनल टीम में वापसी करते हैं या जगह बनाने में कामयाब रहते हैं। इसी तरह से भारतीय टीम के भी कुछ प्रमुख खिलाड़ी हैं जिनकी टी20 विश्व कप में जगह पूरी तरह से आईपीएल के प्रदर्शन पर निर्भर करती है।

तो आपको बताते हैं वो तीन खिलाड़ी जिनकी विश्व कप में जगह है आईपीएल पर निर्भर…

महेन्द्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भारत के लिए विश्व कप के बाद से अब तक नहीं खेले हैं। महेन्द्र सिंह धोनी को इसके बाद भारतीय टीम की तमाम सीरीज में बिल्कुल भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। वैसे इसका पता नहीं है कि धोनी खुद बाहर हैं या उन्हें बाहर रखा गया है।

Advertisment
Advertisment

3 बड़े भारतीय खिलाड़ी जिनका आईपीएल का प्रदर्शन तय करेगा टी-20 विश्व कप में उनकी जगह 1

वैसे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को देखते हुए उम्मीद जतायी जा रही है कि महेन्द्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में वापसी हो जाएगी लेकिन धोनी को इसके लिए खुद को साबित भी करना होगा। धोनी के लिए टीम में वापसी करने के लिए सबसे बड़ा मौका आईपीएल होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए धोनी अगर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो उनकी आसानी से विश्व कप में वापसी हो सकती है।