आईपीएल 2021- इन 4 खिलाड़ियों के लिए ये सीजन साबित हो सकता है अंतिम, एक से एक बड़े नाम 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का अंत शुक्रवार को फाइनल मैच के साथ हो गया है। दुबई में खेले गए फाइनल मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को मात देते हुए अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले के साथ ही इस सीजन के समाप्त होने के बाद अब अगले सीजन की तैयारी की तरफ देखा जा रहा है।

इन 4 खिलाड़ियों के लिए साबित हो युका अंतिम आईपीएल

अगले आईपीएल में एक मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के एक से एक बड़े नाम और युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल होंगे। अगले सीजन के ऑक्शन से पहले इस सीजन में खेलने वाले कुछ बड़े नामों की चर्चा यहां बनती है।

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह

हर सीजन में ऐसे कुछ खिलाड़ी होते हैं जिनके लिए अंतिम आईपीएल साबित होता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए ये सीजन अंतिम माना जा रहा है। तो आपको बताते हैं वो 4 खिलाड़ी जिनके लिए ये आईपीएल हो चुका है अंतिम…

क्रिस गेल

टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने आईपीएल में खूब धूम मचाई है। टी20 क्रिकेट के यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल ने इस लीग में अलग ही रूप दिखाया है। लेकिन इस सीजन क्रिस गेल का जादू पूरी तरह से खत्म दिखा। जो काफी खराब खेले।

आईपीएल 2021- इन 4 खिलाड़ियों के लिए ये सीजन साबित हो सकता है अंतिम, एक से एक बड़े नाम 2

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए अपने नाम के अनुरूप बिल्कुल भी नहीं खेल सके। उन्होंने इस सीजन में 10 मैच खेले जिसमें वो केवल 193 रन ही बना सके तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 125 से कुछ ज्यादा ही रहा। गेल 41 साल के हो चुके हैं। ऐसे में लगता नहीं है कि वो अब कभी आईपीएल में खेल पाएंगे।