क्रिकेट इतिहास की ये 4 अनसुनी बातें, दस में से सिर्फ एक क्रिकेट प्रशंसक को होगी पता 1

क्रिकेट इतिहास में कई ऐसी बातें हैं, जिससे आप अब तक अंजन होंगे. आज हम भी आपकों अपने इस ख़ास लेख में क्रिकेट इतिहास के 4 ऐसी बातों के बारे में बताएंगे, जिन्हें शायाद आप नहीं जानते होंगे. जो बातें हम आपकों बताने वाले हैं. ये बातें शायद 10 में से कोई एक व्यक्ति ही जानता होगा, तो आइए बात करते हैं इन रोचक बातों के बारे में

विराट कोहली दौड़कर शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी

क्रिकेट इतिहास की ये 4 अनसुनी बातें, दस में से सिर्फ एक क्रिकेट प्रशंसक को होगी पता 2

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने दौड़कर शतक बनाया हुआ है. यह बात हैरान करने वाली जरुर है, लेकिन बिल्कुल सच है. दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2018 में तीसरा वनडे मैच केपटाउन में खेला गया था.

इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने 159 गेंदों का सामना करते हुए कुल 160 रन बना डाले थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

60 रन, तो उन्होंने बाउंड्री से बनाए, बाकी के 100 रन उन्होंने दौड़कर बनाए थे. विराट के इस शानदार शतक के दम पर भारत की टीम यह मैच 124 रन के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब हो गई थी.

एडम गिलक्रिस्ट इंजरी की वजह से करियर में कभी नहीं हुए बाहर

क्रिकेट इतिहास की ये 4 अनसुनी बातें, दस में से सिर्फ एक क्रिकेट प्रशंसक को होगी पता 3

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज, एडम गिलक्रिस्ट चोट या फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कभी नहीं चूके थे. लगभग 12 वर्षों के अपने करियर की अवधि में, गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट, 287 वनडे और 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

हालांकि, इस दौरान कभी भी अपनी चोट के चलते उन्होंने मैच मिस नहीं किया. उन्होंने 1997 से लेकर 2001 के बीच की अवधि के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार सबसे अधिक वनडे मैचों खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने लगातार कुल 96 वनडे मैच खेले थे.

एडम गिलक्रिस्ट का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिया जाता है. भले ही यह खिलाड़ी अन्य कारणों से ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच ना खेला हो, लेकिन इनकी चोट की खबर कभी नहीं आई थी.

जब सबकुछ हो गया 11:11 11/11/11

क्रिकेट इतिहास की ये 4 अनसुनी बातें, दस में से सिर्फ एक क्रिकेट प्रशंसक को होगी पता 4

क्रिकेट के मैदान पर कुछ विचित्र घटनाएं हुई हैं, लेकिन 2011 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन टेस्ट में जो कुछ हुआ उससे अधिक विचित्र कुछ नहीं हो सकता था.

दरअसल, इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन पर, घरेलू टीम को 11:11 बजे जीतने के लिए बिल्कुल 111 रन की आवश्यकता थी. वह साल 2011 का 11वां महीना और 11वां दिन था.

स्कोरबोर्ड ने 11:11 11/11/11 को पढ़ा, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मैदान पर प्रशंसकों को उस मिनट के लिए एक पैर पर खड़े होने के लिए कहा, प्रशंसकों को देखकर अंपायर इयान गोल्ड भी एक पैर पर खड़े होने की भावना से जुड़ गए थे. यह घटना वाकई में अद्भुत थी.

सुनील गावस्कर क्रिकेटर नहीं, बल्कि मछुआरे होते

क्रिकेट इतिहास की ये 4 अनसुनी बातें, दस में से सिर्फ एक क्रिकेट प्रशंसक को होगी पता 5

महान क्रिकेटर सुनील सुनील गावस्कर के साथ भी किस्मत ने गजब का खेल खेला था. यदि उनके चाचा ने ध्यान नहीं दिया होता तो आज गावसकर एक महान क्रिकेटर के रूप में नहीं जाने-जाते बल्कि एक मछुआरे होते.

सुनील गावसकर के जन्म के बाद उनके सारे रिश्तेदार हॉस्पिटल में मौजूद थे. पर उनके चाचा ने उन्हें गोद में लेकर गौर से देखा था, अगले दिन जब चाचा दोबारा अपने भतीजे से मिलने आए तो गोद में सुनील को उठाते ही चौक पड़े थे.

यह वह बच्चा नहीं था जिसे उनके चाचा खिला रहे थे. इस बच्चे के कान के पास तिल नहीं था जो उन्होंने पहले दिन देखा था. सुनील  सुनील गावस्कर के चाचा तुरंत हरकत में आए और हॉस्पिटल स्टाफ को इसकी सूचना दी.

पहले स्टाफ ने कहा कि उन्हें गलतफहमी हुई है पर बाद में जांच की गई तो पता चला कि नर्स ने गलती से सुनील गावस्कर को एक मछुआरे की वाइफ के पास सुला दिया था. नर्स से दवा देते वक्त बच्चा बदल गया था.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul