5 बड़े नाम जिन्होंने वनडे और टेस्ट में लगाई रनों की झड़ी फिर भी नहीं बना सके 1 भी शतक, लिस्ट में 1 भारतीय 1

क्रिकेट अब न केवल खेल बल्कि लोगों के लिए जुनून बन चुका है। इस खेल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का स्तर दिन प्रतिदिन ऊंचा होता जा रहा है। लगभग रोज नए रिकॉर्ड्स बनते हैं तो कई टूट भी जाते हैं।

यदि हम आपको बताएं कि कोई खिलाड़ी बेहतरीन क्रिकेट खेलता है, लेकिन उसके नाम एक भी शतक दर्ज नहीं है। जी हां, आज हम आपको ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिनका क्रिकेट करियर शानदार रहा लेकिन वनडे में उनके नाम एक भी शतक नहीं है।

Advertisment
Advertisment

1- माइकल वॉन

इंग्लैंड के माइकल वॉन का क्रिकेट करियर बेहतरीन रहा है। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने नाम के झंडे गाड़े हैं। लेकिन माइकल वॉन उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनके नाम एक भी वनडे शतक नहीं है।

5 बड़े नाम जिन्होंने वनडे और टेस्ट में लगाई रनों की झड़ी फिर भी नहीं बना सके 1 भी शतक, लिस्ट में 1 भारतीय 2

आपको बता दें, माइकल वॉन ने एकदिवसीय क्रिकेट में 86 मैचों में से 83 इनिंग्स खेली, लेकिन एक भी शतक नहीं लगा सके। दाएं हाथ के बल्लेबाज के 27.15 के औसत औऱ 68.39 की स्ट्राइक रेट से 1982 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 16 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं। लेकिन बात वही है कि उनके नाम एक भी शतक नहीं दर्ज है।

वहीं यदि वॉन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 41.44 के औसत से खेलते हुए 5719 रन बनाए जिसमें कुल 18 शतक शामिल हैं। सुनने में अजीब लग रहा है न कि जिस खिलाड़ी ने टेस्ट में 18 शतक जड़े उस खिलाड़ी ने वनडे में एक भी शतक नहीं लगाया है।

Advertisment
Advertisment

5 बड़े नाम जिन्होंने वनडे और टेस्ट में लगाई रनों की झड़ी फिर भी नहीं बना सके 1 भी शतक, लिस्ट में 1 भारतीय 3

आपको बता दें, माइकल वॉन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में भी शतक व अर्धशतक नहीं लगाए है।