आईपीएल 2020 होता हैं रद्द, तो इन 5 विदेशी खिलाड़ियों के टी-20 विश्व कप में जगह बनाने का सपना भी हो सकता है चकनाचूर 1

कोरोना वायरस चीन से फैलकर पूरी दुनिया भर में अपने पैर पसार चुका है. इसकी चपेट में भारत भी आ चूका है. अब तक देश में करीब 140 कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की पहचान हो चुकी है. दिन प्रतिदिन इसके केस बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में ना चाहते हुए भी बीसीसीआई को आईपीएल 2020 को रद्द करना पड़ सकता है.

आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद टी-20 विश्व कप में जगह मिल सकती थी, लेकिन अगर आईपीएल होती ही नहीं है, तो इन 5 विदेशी खिलाड़ियों का टी-20 विश्व कप में जगह बनाने का सपना चकनाचूर भी हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

एबी डीविलियर्स

एबी डिविलियर्स

एबी डीविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि उन्होंने टी-20 विश्व कप में वापसी की इच्छा जताई हुई है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड देखना चाहता था कि आईपीएल के दौरान एबी डीविलियर्स की फिटनेस और प्रदर्शन कैसा रहता है. उसके अनुसार वह एबी को विश्व कप की टीम में रखने या ना रखने पर विचार करता.

हालांकि अगर आईपीएल 2020 रद्द होता है, तो साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को एबी डीविलियर्स को जांचने का मौका नहीं मिला पायेगा और कहीं ना कहीं यह उनके टी-20 विश्व कप खेलने की राह पर एक रोड़ा होगा. हालांकि एबी क्रिकेट का इतना बड़ा नाम है कि साउथ अफ्रीका बोर्ड उन्हें बिना जांचे ही टी-20 विश्व कप का टिकट भी दे सकता है.

क्रिस गेल

आईपीएल 2020 होता हैं रद्द, तो इन 5 विदेशी खिलाड़ियों के टी-20 विश्व कप में जगह बनाने का सपना भी हो सकता है चकनाचूर 2

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल टी-20 इतिहास के सबसे सफलतम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद उनकी वेस्टइंडीज की टी-20 विश्व कप टीम में जगह पक्की नहीं है.

अगर आईपीएल 2020 होता और वह इसमें शानदार प्रदर्शन करते, तो निश्चित रूप से वेस्टइंडीज के चयनकर्ता उनके चयन पर विचार करते, इसलिए अगर आईपीएल 2020 रद्द होता है, तो यह क्रिस गेल के लिए भी एक बड़ा झटका साबित होगा. बता कि क्रिस गेल आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल है.

क्रिस लिन

आईपीएल 2020 होता हैं रद्द, तो इन 5 विदेशी खिलाड़ियों के टी-20 विश्व कप में जगह बनाने का सपना भी हो सकता है चकनाचूर 3

क्रिस लिन टी-20 लीग के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माने जाते हैं. वह लगभग हर बड़ी टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं और जमकर रन भी बनाते हैं. हालांकि इसके बावजूद वह ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं.

आईपीएल 2020 से उनके पास मौका था कि वह जबर्दस्त प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खीचें. हालांकि कोरोना वायरस के चलते क्रिस लिन यह मौका भी खोते हुए नजर आ रहे हैं.

सुनील नारायण

आईपीएल 2020 होता हैं रद्द, तो इन 5 विदेशी खिलाड़ियों के टी-20 विश्व कप में जगह बनाने का सपना भी हो सकता है चकनाचूर 4

सुनील नारायण भी टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी है और अपने बल्ले व गेंद दोनों से ही टीम के लिए प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. वह भी वेस्टइंडीज की टीम से बाहर चल रहे हैं और उनका भी टी-20 विश्व कप खेलना आईपीएल 2020 पर काफी निर्भर करने वाला था.

अगर आईपीएल 2020 के रद्द होने की खबर आती है, तो यह सुनील नारायण के टी-20 विश्व कप खेलने के सपने को एक बड़ा झटका होगा.

इमरान ताहिर

आईपीएल 2020 होता हैं रद्द, तो इन 5 विदेशी खिलाड़ियों के टी-20 विश्व कप में जगह बनाने का सपना भी हो सकता है चकनाचूर 5

इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका की वर्तमान टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं. हालांकि वह पहले इच्छा जता चुके हैं कि वह टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज को भी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका की टी-20 विश्व कप टीम का टिकट मिल सकता था. हालांकि अब परिस्थितियों को देखते हुए यह संभव नजर नहीं आ रहा है.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul