Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में टीम इंडिया (Team India) ने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। मगर वहां उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में फाइनल हारने के साथ ही कई भारतीय खिलाड़ियों का सपना और दिल दोनों टूट गया है।
साथ ही उन्होंने अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल लिया है जिस वजह से अब वो सभी आने वाले समय में कभी भी टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलते नहीं दिखेंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और वो पांचों खिलाड़ी कौन हैं जिन्होंने अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल लिया है।
फाइनल मुकाबले में मिली टीम इंडिया (Team India) को हार
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है, जिस वजह से सभी भारतीय फैंस काफी दुःखी हैं। मगर अब उनको जो खबर मिलने वाली है वो और भी ज्यादा दुःख देने वाली है। यह खबर टीम के सीनियर खिलाड़ियों से जुड़ी हुई है। दरअसल, मौजूदा समय में भारतीय टीम के ज्यादतर खिलाड़ी सीनियर हैं जिनकी उम्र काफी तेजी से बढ़ रही है जो वर्ल्ड कप 2027 तक टीम का हिस्सा नहीं रह सकेंगे। ऐसे में यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप था जिसे भी वह हार गए हैं।
टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने खेल लिया अपना अंतिम वर्ल्ड कप!
बता दें कि हम जिन पांच खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का नाम शमिल है। जो अब शायद ही आने वाले समय में भारत की ओर से खेलते दिखाई देंगे। जिसकी वजह सभी खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र है। इस समय ज्यादतर खिलाड़ी करीब 34 या 35 के हैं।
ऐसे में अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र करीब 38 या 39 हो जाएगी। जिसके बाद वह चाह कर भी नहीं खेल सकेंगे। यही कारण है कि यह वर्ल्ड कप इन पांचों खिलाड़ियों का आखिरी वर्ल्ड कप था। हालांकि अब देखना होगा कि क्या ये आगे खेल सकते हैं या नहीं।
2027 में होगा अगला वर्ल्ड कप
वनडे वर्ल्ड कप का अगला संस्करण साल 2027 में साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। जिस वक्त तक टीम इंडिया (Team India) के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले चुके होंगे या फिर उन्हें टीम से ड्राप कर दिया जाएगा। जिसकी वजह उनकी उम्र और उम्र के साथ खराब प्रदर्शन बनेगा। मगर इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।