एमएसके प्रसाद की जगह मुख्य चयनकर्ता बन सकते है ये पांच दिग्गज खिलाड़ी, दूसरे को पसंद करता हैं पूरा देश 1
AFP PHOTO

हाल के ही दिनों में जिस तरह से टीम में बदलाव हुए है. उससे चयनकर्ताओं पर काफी ज्यादा सवाल उठ रह है.दिग्गजों का मानना है कि बीसीसीआई को इस समय चयनकर्ताओं की टीम में बदलाव करना चाहिए. तो आइये जानते है कि वो कौन से पांच खिलाडी है जो चयनकर्ताओं की भूमिका में नज़र आ सकते है और टीम में अपनी मजबूत पर्सनालिटी की वजह से टीम में बदलाव ला सकते है.

अबे कुरुविला

Advertisment
Advertisment

एमएसके प्रसाद की जगह मुख्य चयनकर्ता बन सकते है ये पांच दिग्गज खिलाड़ी, दूसरे को पसंद करता हैं पूरा देश 2

पश्चिमी क्षेत्र से भारत के पूर्व गेंदबाज अब कुरुविला का नाम भी दावेदारों में शामिल है. कुरुविला जूनियर चयन समिति की अध्यक्षता कर चुके हैं. इस समिति की चुनी गई अंडर 19 टीम ने विश्व कप जीता.

हालांकि उनका खुद का क्रिकेट करियर ज्यादा धमाकेदार नहीं रहा है. 6 फुट 6 इंच के कुरुविला भारत की तरफ से खेलने वाले संभवतः सबसे लंबे खिलाड़ी हैं. लेकिन वो 10 टेस्ट और 25 वनडे मैचों में ही वो टीम इंडिया का हिस्सा रहे.इसके अलावा कुरुविला मुंबई की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष भी रह   चुके है. 

जवागल श्रीनाथ 

Advertisment
Advertisment

एमएसके प्रसाद की जगह मुख्य चयनकर्ता बन सकते है ये पांच दिग्गज खिलाड़ी, दूसरे को पसंद करता हैं पूरा देश 3

श्रीनाथ ने भारत के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले है जिनमें उन्होंने 236 विकेट लिए है वहीं वनडे मैच की बात करें तो उन्होंने 229 वनडे मैच खेले है जिनमें 315 विकेट लिए है. अपने आखिरी दिनों में श्रीनाथ आने वाले बॉलर को मोटीवेट करते भी नज़र आये जिनमें जहीर खान और आशीष नेहरा थे.

वहीं बात अगर उनके विश्वकप मैचों की करें तो श्रीनाथ भारत के एकमात्र ऐसे फास्ट बॉलर रहे है, जिन्होंने चार विश्व कप खेले है, जिनमें 1992, 1996, 1999, और 2003 का विश्वकप शामिल है.

लंबे समय तक भारतीय पेश अटैक के अगुआ रहे जवागल श्रीनाथ ने साल 2002 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. लेकिन कप्तान सौरव गांगुली चाहते थे कि श्रीनाथ 2003 का विश्वकप खेले इसलिए सौरव श्रीनाथ को मनाकर सिर्फ विश्वकप खेलने के लिए वापस लेकर आये.इसके अलावा वो मैच रेफरी की भूमिका में भी नज़र आए है. ऐसे में वो भी चयनकर्ता की भुमिक में नज़र आ सकते हैं.

सैयद किरमानी 

एमएसके प्रसाद की जगह मुख्य चयनकर्ता बन सकते है ये पांच दिग्गज खिलाड़ी, दूसरे को पसंद करता हैं पूरा देश 4

भारत के सबसे महानतम विकेटकीपर में से एक है. किरमानी ने 1983 के विश्व कप में भारत की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इन्होंने अपने करियर में 88 टेस्ट मैचों में कुल 2759 रन बनाए जिसमें उनका 102 रन का सर्वोच्च स्कोर हैं, जबकि उन्होंने 49 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 373 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 48 था. इसके अलावा वो भी बोर्ड की गतिविधियों में काफी ज्यादा हिस्सा लेते है. ऐसे में वो भी टीम का हिस्सा बन सकते है.

अनिल कुंबले 

एमएसके प्रसाद की जगह मुख्य चयनकर्ता बन सकते है ये पांच दिग्गज खिलाड़ी, दूसरे को पसंद करता हैं पूरा देश 5

अनिल कुंबले भारत के सबसे महान स्पिनर्स में से एक है. भारत के लिए 132 टेस्‍ट मैच खेलने वाले अनिल कुंबले ने 619 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो आईसीसी पैनल का भी हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा वो टीम इंडिया के कोच रह चुके है. उनका मजबूत व्यक्तिव उन्हें इस काम के लिए और ज्यादा बेहतर बना सकता है.

संजय मांजरेकर 

एमएसके प्रसाद की जगह मुख्य चयनकर्ता बन सकते है ये पांच दिग्गज खिलाड़ी, दूसरे को पसंद करता हैं पूरा देश 6

संजय इस समय टीम इंडिया की आलोचना करते हुए काफी ज्यादा देखे जाते है.वो हमेशा से अपनी बेबाक राय रखते है.इसके अलावा उनके पास अनुभव भी है, ऐसे में वो भी मुख्यचयनकर्ता की भूमिका में नजर आ सकते है.