चेतेश्वर पुजारा

भारतीय युवा खिलाड़ियों में प्रतिभा की भरमार है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। हां, वह बात अलग है कि अभी तक उनकी किस्मत के सितारे बुलंद नहीं हुए कि वह टीम का हिस्सा बन सकें।

विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे की टीम का ऐलान करते हुए एमएसके प्रसाद ने साफ कह दिया था कि वह अब टीम इंडिया में युवाओं को मौका देंगे। इस क्रम में उन्होंने तीनों फॉर्मेट की टीमों में युवा खिलाड़ियों को शामिल भी किया।

Advertisment
Advertisment

मगर बात कुछ यूं है कि टीम में जगह मात्र 15 खिलाड़ियों की होती है और घरेलू क्रिकेट में कई युवा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आईसीसी रैंकिंग के अनुसार नंबर-1 टेस्ट टीम यानि भारतीय क्रिकेट टीम में अभी पर्याप्त टैलेंटेड खिलाड़ी मौजूद हैं।

लेकिन आज हम आपको 5 ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस साल के आखिर तक भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू कर सकते हैं।

यह 5 युवा खिलाड़ी कर सकते हैं भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू

1- टेस्ट टीम में डेब्यू कर सकते हैं शुबमन गिल

भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को भविष्य का विराट कोहली कहा जाता है। गिल का शॉट्स खेलने का अंदाज कप्तान कोहली जैसा ही है। 19 वर्षीय बल्लेबाज टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है।

इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है 2019 में भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका 1

Advertisment
Advertisment

शुबमन गिल के आंकड़ों की बात करें तो उसके प्रथम श्रेणी के आंकड़े बेहतरीन हैं। उसने 11 मैचों में 19 इनिंग्स में खेलते हुए 83.31 के औसत से 1333 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में 46 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 47.36 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1942 रन बटोरे हैं।

इस खिलाड़ी का खेलने का अंदाज किसी सीनियर खिलाड़ी जैसा ही है। इसलिए कप्तान कोहली गिल को शिखर धवन की जगह टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका दे सकते हैं।

इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है 2019 में भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका 2

गिल ने हाल ही में भारत ए के लिए खेलते हुए टेस्ट मैच में 204 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया। गिल को बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के साथ-साथ पारी को रोटेट करना भी बखूबी आता है। इसलिए यह बात लगभग तय हो गई है कि आगामी टेस्ट मैचों में उनकी भारतीय टीम में जगह पक्की ही है।

2- टेस्ट टीम में शामिल होने के पक्के दावेदार हैं प्रियांक पांचाल

भारत की टेस्ट टीम काफी मजबूत है। लेकिन मिडिल ऑर्डर हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है। आजिंक्य रहाणे भी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी प्रियांक पांचाल भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे पर लगातार दस्तक दे रहे हैं।

इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है 2019 में भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका 3

अहमदाबाद में जन्मे इस खिलाड़ी का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड काफी अच्छा है जिसे देखकर हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह 2019 के अंत तक भारत की टेस्ट टीम में जगह बना सकता है।

2008 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे पांचाल ने अभी तक 84 मैचों में 135 इनिंग्स खेली है जिसमें 48.01 के औसत से कुल 6098 रन अपने नाम किए हैं। जिसमें 23 शतक और 21 अर्धशतक शुमार हैं। इसमें इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 314 रन रहा है।

इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है 2019 में भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका 4

हाल ही में वह वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भारत ए की टीम में शामिल थे हालांकि वहां टेस्ट मैचों में उन्होंने अपनी टीम के लिए कुछ खास रन नहीं जुटाए लेकिन उनके रिकॉर्ड्स उन्हें टेस्ट टीम में एंट्री दिलाने के लिए काफी हैं।