वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को बैठना होगा प्लेइंग इलेवन से बाहर! 1

वेस्टइंडीज दौरे पर अब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में खेलने की तैयारी कर रही है. पहले टी20 और एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करने के बाद अब टेस्ट सीरीज की बारी है. जिसकी शुरुआत 22 अगस्त को हो रही है. पहले मैच में विराट कोहली जीत के साथ शुरू करना चाहेंगे. इस मैच में 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा जायेगा.

बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो पहले टेस्ट मैच में वो लगभग पक्का ही है. गेंदबाजी में भी क्रम लगभग साफ़ नजर आ रहा है. भारतीय टीम इस मैच में 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजी की रणनीति को अपना सकती है. विराट कोहली कई बार कह चुके हैं कि टेस्ट में वो पांच गेंदबाजो के साथ ही खेलना पसंद करते हैं.

Advertisment
Advertisment

1.रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज

सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को पहले टेस्ट मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है. क्योंकी भारतीय टीम इस मैच में पांच गेंदबाजो के साथ उतर सकती है. जिसका अर्थ है की यदि विकेटकीपर बल्लेबाज को हटा दे तो बल्लेबाजी क्रम लगभग पक्का हो चूका है.

रोहित शर्मा ने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उन्हें इस मैच में खेलने का मौका शायद की मिले. रोहित शर्मा का विदेशी जमी पर टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. रोहित शर्मा को मौका ना दे पाने का एक कारण यह भी है, क्योंकी अजिंक्य रहाणे सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही खेलते हुए नजर आते हैं. इसलिए पहला मौका उन्हें ही मिलना चाहिए.