आज भारत ने अॉस्ट्रेलिया दौरे का अंत जीत के साथ किया. टी ट्वेंटी सीरीज का तीसरा मैच जीतकर भारत ने अॉस्ट्रेलिया को टी ट्वेंटी सीरीज में 3-0 से हराया. 198 रनों के लक्ष्य का पिछा करते हुए, भारत ने ये ऐतिहासिक जीत हासिल की. 140 सालो  बाद किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही क्लीन स्वीप किया है.

अब हम बता रहे है भारत के सीरीज जीत की 5 वजह:

Advertisment
Advertisment

1. कोहली का अद्भुत प्रदर्शन:

इस टी ट्वेंटी सीरीज में भारत के जीत के सबसे बडे हिरो विराट कोहली रहे. कोहली ने इस सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक लगाए. हर मैच में कोहली ने किसी भी अॉस्ट्रेलियाई गेंदबाज को नहीं छोडा, और अपने प्रदर्शन से भारत को ऐतिहासिक सीरीज विजय दिलाई.

2. रोहित शर्मा की निरंतरता:

कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया, और अपनी निरंतरता दिखाई. रोहित ने इस सीरीज के 3 में से 2 मैचों में अर्धशतक लगाए, और भारत को हमेशा अच्छी शुरूआत दिलाई. जिससे भारत को बडा स्कोर खडा करने में मदद मिली.

Advertisment
Advertisment

 

3. कप्तान और अन्य बल्लेबाजों ने मौके पर मारा चौका:

सबसे पहले कप्तानी की बात करे तो, धोनी का एक अलग अंदाज में हमे इस टी ट्वेंटी सीरीज में देखने को मिला. उन्होंने स्पिनरों का बेहतरीन इस्तेमाल किया, और भारत के जीत में अहम भुमिका निभाई. तो वहीं रैना, धवन ने बल्लेबाजी में छोटी पारियां खेली, लेकिन उनकी पारियों का भारत के जीत में बडा योगदान था.

4. स्पिनरों का गजब का प्रदर्शन:

भारतीय स्पिनरों ने वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था, लेकिन टी ट्वेंटी सीरीज में भारतीय स्पिनरों ने कमाल का खेल दिखाया. पहले 2 मैच में भारतीय स्पिनरों ने अपने दम पर मैच को भारत के पक्ष में किया, और इस सीरीज जीत में अहम योगदान निभाया.

5. एकजुट होकर खेली टीम:

भारतीय टीम इस सीरीज में एकजुट होकर खेली, जिसका परिणाम हमे मैदान पर देखने को मिला. बल्लेबाज, गेंदबाज, फील्डरों, सीनीयर खिलाडी हो या जुनियर खिलाडी, सभी एकजूट होकर खेले. भारत ने इस सीरीज में हर क्षेत्र में बेहतरीन खेल किया, और ये बडी सीरीज जीती.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...