ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर, महेंद्र सिंह धोनी भी है दौड़ में शामिल, लेकिन जाने कौन है टॉप पर 1

अक्सर क्रिकेट मैच के दौरान क्रिकेट फैंस का ध्यान ज्यादातर बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी की ओर रहता है। इन सबके बीच मैच में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर को नजरअंदाज कर दिया जाता है। हालांकि एक विकेट कीपर की भूमिका किसी भी मैच में बल्लेबाजों और गेंजबाजों से ज्यादा मुश्किल वाली रहती है। विकेट के पीछे खड़े खिलाड़ी को मैच के दौरान पूरी पारी में गेंद पर नजर गड़ायी रखनी पड़ती है। एक विकेटकीपर को मैच के हर बाल पर विकेट के पीछे कैच लपकना या फिर स्टपं आउट जैसा मुश्किल काम करना पड़ता है।

ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर, महेंद्र सिंह धोनी भी है दौड़ में शामिल, लेकिन जाने कौन है टॉप पर 2

Advertisment
Advertisment

हम आपको ऐसे कुछ महान विकेटकीपर के बारे में बताना चाहते हैं, जिन्होंने क्रिकेट में अपनी शानदार विकेटकीपिंग से दुनिया के महान खिलाड़ियों की श्रेणी में खुद को आगे की श्रेणी में खड़ा कर रखा है।

महेंद्र सिंह धोनी-

ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर, महेंद्र सिंह धोनी भी है दौड़ में शामिल, लेकिन जाने कौन है टॉप पर 3

 

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व कप्तान और बेहतरीन विकेटकीपर ने अपनी विकेटकीपिंग से कई विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। 90 अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच खेल चुके महेन्द्र सिहं धोनी ने कुल 256 कैच विकेटकीपिर के दौरान लिया। इसके अलावा कुल 38 स्टंपिगं आउट करके विपक्षी टीम के बल्लेबाज को पवेलियन लौटा दिया। विकेट के पीछे से किसी बल्लेबाज को आउट करने में महारत इस विकेटकीपर का कोई और सानी नहीं हैआधुनिक युग मे विकेट कीपर बल्लेबाज की प्राथमिकता धोनी और गिलक्रिस्ट की देन 

एडम गिलक्रिस्ट-

ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर, महेंद्र सिंह धोनी भी है दौड़ में शामिल, लेकिन जाने कौन है टॉप पर 4

आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर ने अपने दमदार कैच लपकने की क्षमता से विकेट के पीछे कई असम्भव कैच को थाम कर दर्शकों को चौका दिया। गिलक्रिस्ट ने टेस्ट मैचों मे कुल 379 कैच लिए है इसके अलावा 37 बार विपक्षी टीम के बल्लेबाज को स्टपं आउट कर पवेलियन लौटा दिया है। इसके अलावा एकदिवसीय मैच में भी कुल 417 कैच विकेट के पीछे खड़े होकर लिया है। धोनी के सन्यास के बाद ये 5 विकेट कीपर जो ले सकते है उनकी जगह

कुमार संगकारा-

ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर, महेंद्र सिंह धोनी भी है दौड़ में शामिल, लेकिन जाने कौन है टॉप पर 5

अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई विश्व रिकाॅर्ड बनाने वाले कुमार संगकारा ने विकेट कीपर करते हुए अपनी टीम मेे अहम भूमिका निभाई है। अपने टेस्ट कैरियर मेंं उन्होंने 182 कैच और 20 बार स्टपिंग आउट किए हैं। इसके अलावा वनडे अर्न्तराष्ट्रीय कैरियर में भी 402 कैच और 99 बार विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है।

माॅर्क बाॅउचर-

ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर, महेंद्र सिंह धोनी भी है दौड़ में शामिल, लेकिन जाने कौन है टॉप पर 6

साउथ अफ्रीका का यह पूर्व खिलाड़ी अपनी शानदार विकेटकीपिंग के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। 147 टेस्ट क्रिकेट मैच खेल चुके मार्क बाॅउचर ने कुल 532 कैच विकेट के पीछे लिए हैं। साथ ही 23 बार स्टंपिगं आउट भी किया है। अपने अर्न्तराष्ट्रीय वनडे कैरियर में भी 295 मैच खेलकर कुल 403 बार कैच और 22 बार स्टपिंग करके एक विश्व रिकाॅर्ड बना दिया है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पूर्व महान खिलाड़ी वकार यूनिस पर लगाये सनसनीखेज आरोप