विराट कोहली के अलावा ये 5 खिलाड़ी भी तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के शतकों का विश्व रिकॉर्ड 1

भारत के महान दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम बल्लेबाजी के लगभग सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं. हर बल्लेबाज का सपना उनके रिकॉर्ड तक पहुचने का है. भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे प्रबल दावेदार हैं सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों की सुची में. विराट की बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए वो आने वालो सालों में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

उन्होंने अब तक वनडे मैचों में 36 शतक लगा चुके हैं. आपको इनके अलावा विश्व के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं. जो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

ये भी पढ़ें:एबी डीविलियर्स संन्यास से कर सकते हैं वापसी

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान और विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार केन विलियमसन का रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा है. उन्होंने टेस्ट मैचों में 50.36 के बेहतरीन औसत से अब तक रन बनाए है. वो टेस्ट मैचों में अब तक 18 शतक लगा चुके हैं. वहीँ वनडे मैच में उन्होंने अब तक 11 शतक लगा चुके हैं. उनका वनडे में 46.88 का बेहतरीन औसत है.

केन विलियमसन
केन विलियमसन

रोहित शर्मा 

भारत के वनडे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एकदिवसीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का 20 वां शतक ठोक दिया. उन्होंने वनडे मैचों में 47.17 के बेहतरीन औसत से रन बनाए है. यह बल्लेबाज अब तक 3 दोहरे शतक लगा चूका है. खुद सचिन भी बोल चुके हैं कि रोहित शर्मा उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ठगी के केस में फंसे कपिल देव

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली के अलावा ये 5 खिलाड़ी भी तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के शतकों का विश्व रिकॉर्ड 2

जो रूट

इंगलैंड के टेस्ट टीमों के कप्तान जो रूट की बल्लेबाजी का रिकॉर्ड भी बेहतरीन है. सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों में इस खिलाड़ी का नाम भी आता है. रूट ने खेले अपने 74 टेस्ट मैच में 50.64 के बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं.जिसमे उनके 14 शतक और 2 दोहरे शतक शामिल हैं.

वहीँ एकदिवसीय मैचों की बात करें तो 51.96 के शानदार औसत से रन बनाए हैं. जिसमे उनके 13 शतक शामिल हैं.

जो रूट
जो रूट

ये भी पढ़ें:दिल्ली डेयरडेविल्स को इन पांच खिलाड़ियों को टीम में लेना चाहिए

हाशिम अमला 

साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज के पास भी मौका है, सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने का. अब तक अंतराष्ट्रीय मैचों में इनके 54 शतक हैं. इनके दोनों फ़ॉर्मेट में बेहतरीन औसत है. वनडे मुकाबलों में इनका औसत 49.65 का है. वहीँ टेस्ट मैचों में उनका औसत 47.24 का है.

हाशिम अमला 
हाशिम अमला

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं. एक साल बाद इनकी वापसी हो सकती हैं. इस खिलाड़ी के अंदर अभी बहुत क्रिकेट बची है. इन्होने टेस्ट मैच में 61.38 के बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं.

वहीँ वनडे में भी इस खिलाड़ी का बल्लेबाजी का औसत 40 से उपर का है.

 

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.