Jaspreet bumrah said "pressure is like medicine, take it to do better"
credit: Jasprit twitter

इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन इस समय अपने सबसे रोचक मोड़ पर खड़ा है। जैसे-जैसे आईपीएल का सफर आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे हर विभाग की लड़ाई खतरनाक होती जा रही है। इसी तरह से गेंदबाजों के बीच विकेटों की लड़ाई भी कारवां आगे बढ़ने के साथ ही रोचक होती जा रही है।

पर्पल केप की दौड़

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के इस सीजन में लीग दौर बस खत्म होने को है और इस दौरान सभी टीमों ने जो अपने मैच खेले हैं इसमें कई गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है। आपको अब बताते हैं इस आईपीएल के 54 मैचों के बाद पर्पल केप की दौड़ में सबसे आगे 5 खिलाड़ियों के बारे में….

एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब)- 24 विकेट

किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एन्ड्रू टाई ने इस सीजन में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन में खास नहीं कर सकी लेकिन एंड्रयू टाई ने अपनी टीम को हर मैच में विकेट चटका कर दिए हैं। इसी कारण से टाई इस समय 13 मैचों  24 विकेट के साथ पर्पल केप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

बुमराह या भुवनेश्वर नहीं, बल्कि यह गेंदबाज के सिर पर है 54 मैचों बाद पर्पल कैप, देखे टॉप-5 सूची 1

Advertisment
Advertisment

उमेश यादव( आरसीबी)- 20 विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर इस आईपीएल में खत्म हो गया है लेकिन वहीं आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी से हर विरोधी टीम की नाम में दम करके रखा हुआ था। उमेश यादव ने इस सीजन में एक अलग तरह का प्रदर्शन दिखाया है। उमेश ने इस सीजन में खेले 14 मैचों में 20 विकेट हासिल किए और वो विकेट की होड़ में अभी दूसरे स्थान पर हैं।

बुमराह या भुवनेश्वर नहीं, बल्कि यह गेंदबाज के सिर पर है 54 मैचों बाद पर्पल कैप, देखे टॉप-5 सूची 2

हार्दिक पंड्या( मुंबई इंडियंस)- 18 विकेट

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या वैसे तो अपने बड़े-बड़े छक्कों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस सीजन में हार्दिक पंड्या बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में सामने आए हैं। हार्दिक पंड्या ने इस सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी कर शुरूआत से अब तक अपने आपको पर्पल कैप की होड़ में बनाए रखा है। हार्दिक ने अब तक 13 मैच में 18 विकेट लिए हैं।

बुमराह या भुवनेश्वर नहीं, बल्कि यह गेंदबाज के सिर पर है 54 मैचों बाद पर्पल कैप, देखे टॉप-5 सूची 3
PC_BCCI

ट्रेंट बोल्ट(डेयरडेविल्स)- 17 विकेट

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का इस सीजन में भी लचर प्रदर्शन रहा है और वो बाहर का रास्ता देख चुके हैं, लेकिन वहीं दिल्ली के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है। ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन में खेले 13 मैचों में अपने नाम 17 विकेट दर्ज किए हैं और पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर हैं।

बुमराह या भुवनेश्वर नहीं, बल्कि यह गेंदबाज के सिर पर है 54 मैचों बाद पर्पल कैप, देखे टॉप-5 सूची 4
PC_BCCI

जसप्रीत बुमराह(मुंबई इंडियंस)-16 विकेट

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज और स्लॉग ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन की शुरूआत में तो नहीं, लेकिन पिछले कुछ मैचों में शानदार गेंदबाजी की है। जसप्रीत बुमराह की वापसी से इस सीजन में मुंबई इंडियंस को बड़ा फायदा पहुंचा है। जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन में खेले 13 मैचों में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं और पर्पल कैप की दौड़ में पांचवे स्थान पर हैं।

Jaspreet bumrah said "pressure is like medicine, take it to do better"
PC_BCCI

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।