2019 विश्वकप से पहले अगर भारत इन 5 परेशानियों का नहीं ढूढ़ सका हल तो विश्वकप हारना तय! 1

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए प्रबल दावेदार के रूप में मानी जा रही है, लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान प्रदर्शन रहा उससे तो एक बार फिर से एक साथ कई कमियां निकल कर सामने आयी हैं।

2019 विश्वकप से पहले अगर भारत इन 5 परेशानियों का नहीं ढूढ़ सका हल तो विश्वकप हारना तय! 2

Advertisment
Advertisment

विश्व कप से पहले भारतीय टीम के सामने हैं ये पांच मुश्किलें

भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में विश्व कप जीतने को बेताब है, लेकिन सबसे पहले भारतीय टीम को किसी भी हालात में विश्व कप से पहले अपनी कुछ कमियों का समाधान करना बहुत ही जरूरी है। अगर समय रहते भारतीय टीं मैनेजमेंट ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो भारतीय टीम की राह में कई मुश्किलें हो सकती हैं।

भुवी-बुमराह के विकल्प की कमी

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की गेंदबाजी जोड़ी भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह चोट से जूझते रहे। भुवी जहां बैक पेन के कारण एक ही मैच खेल सके तो वहीं बुमराह अंगुठे की चोट के कारण सीरीज से ही बाहर रहे।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों के बिना कोई दूसरा गेंदबाज कमी को पूरा नहीं कर सका। ऐसे में हम ये तो कह सकते हैं कि बुमराह-भुवी का कोई विकल्प मौदूज नहीं है जो चिंता का कारण है।

2019 विश्वकप से पहले अगर भारत इन 5 परेशानियों का नहीं ढूढ़ सका हल तो विश्वकप हारना तय! 3

नंबर-4 बल्लेबाज की गुत्थी नहीं सुलझी

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय से बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन इनके बाद भी भारतीय टीम सबसे बड़ी मुश्किल से निजात नहीं पा सकी वो है नंबर चार का बल्लेबाजी क्रम। भारतीय टीम ने इस नंबर चार की पहेली को सुलझाने के लिए एमएस धोनी, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और अब लोकेश राहुल को अजमाया है, लेकिन ये कोई भी इस समस्या को सुलझा नहीं पा रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को इस उलझन का जल्द ही सुलझाना होगा।

2019 विश्वकप से पहले अगर भारत इन 5 परेशानियों का नहीं ढूढ़ सका हल तो विश्वकप हारना तय! 4

टॉप-3 बल्लेबाजों पर अत्यधिक निर्भरता

भारतीय टीम की पिछले दो सालों से वनडे क्रिकेट की कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ टॉप-3 बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली का रहा है। इन तीनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया है लेकिन जब ये खिलाड़ी फ्लॉप होते हैं तो पूरी टीम की फ्लॉप साबित हो जाती है। बल्लेबाजी क्रम तो इन तीनों टॉप -3 बल्लेबाजों पर कुछ ज्यादा ही निर्भर हो चुकी है। भारतीय मध्यक्रम को जिम्मेदारी लेनी होगी तभी विश्व कप में बात बनेगी।

2019 विश्वकप से पहले अगर भारत इन 5 परेशानियों का नहीं ढूढ़ सका हल तो विश्वकप हारना तय! 5

नंबर-5 बॉलिंग विकल्प नहीं डाल पा रहा है पूरे ओवर

भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में बरकरार रखा है। हार्दिक पंड्या पर बल्लेबाजी के साथ ही पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी रही है। हार्दिक पंड्या पांचवें गेंदबाज के रूप में वनडे क्रिकेट में पूरे ओवर करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। भले ही हार्दिक टीम का विकेट निकाल कर दे रहे हैं लेकिन इसकी एवज में जमकर रन लुटा रहे हैं। टीम को किसी भी तरह से पांचवे गेंदबाज का सटिक विकल्प चुनना होगा।

2019 विश्वकप से पहले अगर भारत इन 5 परेशानियों का नहीं ढूढ़ सका हल तो विश्वकप हारना तय! 6

फिनिशर के रूप में कौन लेगा धोनी की जगह

भारतीय टीम में इस समय महेन्द्र सिंह धोनी फिनिशर की भूमिका में है। धोनी मौजूदा समय के विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फिनिशर के रूप में माने जाते हैं लेकिन पिछले कुछ मैचों से धोनी के बल्लेबाजी क्रम में उतार-चढ़ाव हो रहा है।

धोनी खुद फिनिशर के रूप में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब टीम में फिनिशर की जिम्मेदारी कौन लेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। इसके लिए हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी तो हैं लेकिन वो धोनी की तरह कैसे अपने आपको फिनिशर बनाते हैं।

2019 विश्वकप से पहले अगर भारत इन 5 परेशानियों का नहीं ढूढ़ सका हल तो विश्वकप हारना तय! 7

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।