IPL 2018: आईपीएल के पांच सबसे उम्रदराज विदेशी खिलाड़ी जो अगले आईपीएल में भी मचाएंगे खूब धमाल 1
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

आईपीएल 2018 अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। पिछले आईपीएल सीजन की तरह इस आईपीएल सीजन में भी चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिली। खास बात ये रही कि इस आईपीएल सीजन में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जमकर जीता। लेकिन इसके बावजूद कई दिग्गज उम्रदराज खिलाड़ियों ने अपने अनुभव का सही इस्तेमाल करके विपक्षी टीम की नाक में दम कर रखा था।

इस आईपीएल में इनके प्रदर्शन का डंका बजा ही,वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि ये पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी अगामी आईपीएल में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। आखिर ये पांच सबसे धुरंधर उम्रदराज खिलाड़ी कौन हैं? आइए इन पर डाले एक नजर…

Advertisment
Advertisment

 

1- क्रिस गेल

IPL 2018: आईपीएल के पांच सबसे उम्रदराज विदेशी खिलाड़ी जो अगले आईपीएल में भी मचाएंगे खूब धमाल 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

इसबार जब आईपीएल की नीलामी हो रही थी तब किसी भी टीम ने गेल पर पैसा लगाने का जोखिम नहीं लिया। लेकिन अंत में पंजाब ने उन्हें बेस प्राइस के बराबर कीमत देकर अपनी ब्रिगेड में शामिल  किया। इस सीजन गेल का बल्ला जमकर बोला। गेल ने इस बार आईपीएल के 11 मैचों में 40.88 की औसत से 368 रन बनाए। गेल ने इस बार तीन अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा। क्रिस गेल का जन्म 21 सितंबर 1979 को हुआ था। वर्तमान में गेल 39 साल के हैं।

2- शेन वाट्सन

Advertisment
Advertisment
IPL 2018: आईपीएल के पांच सबसे उम्रदराज विदेशी खिलाड़ी जो अगले आईपीएल में भी मचाएंगे खूब धमाल 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

शेन वाट्सन इसबार चेन्नई सुपरकिंग्स की ब्रिगेड में शामिल हैं। शेन वाट्सन का जन्म 17 जून 1981 को हुआ। शेन वाट्सन का बल्ला इस आईपीएल सीजन में खूब चला। उन्होंने कभी अपने प्रदर्शन में उम्र को हावी नहीं होने दिया। इस साल वाट्सन ने आईपीएल के 13 मुकाबले खेले और जिसमें 33.69 की औसत से 438 रन बनाए। इस सीजन आईपीएल का दूसरा शतक वाट्सन के बल्ले से निकला। एक शतक और दो अर्धशतक इस सीजन वाट्सन के नाम दर्ज हैं।

3- ड्वेन ब्रावो

IPL 2018: आईपीएल के पांच सबसे उम्रदराज विदेशी खिलाड़ी जो अगले आईपीएल में भी मचाएंगे खूब धमाल 4
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

ड्वेन ब्रावो का भी नाम उन उम्रदराज विदेशी खिलाड़ियों में शामिल है,जो अगले आईपीएल में भी धमाल मचा सकते हैं। ब्रावो की पहचान गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने वाले खिलाड़ी के रूप में होती है। इस सीजन ब्रावो 14 मैच की 9 पारियों में 44.46 की औसत से 134 रन बनाए। इस दौरान ब्रावो ने 10 छक्के भी जड़े।

गेंदबाजी में भी ब्रावो का जलवा कायम रहा है। ब्रावो ने 14 मैचों में 11 विकेट झटके हैं। खासकर डेथ ओवर्स में ब्रावो ने उम्दा गेंदबाजी की। ब्रावो का जन्म 7 अक्टूबर 1983 को हुआ।

4- एबी डीविलियर्स

IPL 2018: आईपीएल के पांच सबसे उम्रदराज विदेशी खिलाड़ी जो अगले आईपीएल में भी मचाएंगे खूब धमाल 5
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

एबी डीविलियर्स,मिस्टर थ्री 60 डिग्री या फिर सुपरमैन किस नाम से संबोधित किया जाए इस तूफानी बल्लेबाज को। यह वो बल्लेबाज है जिसने अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के आगे उम्र को काफी आड़े नहीं आने दिया। यही वजह है कि लगातार डीविलियर्स का आईपीएल में डंका बज रहा है। डीविलियर्स ने इस सीजन में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की।

17 फरवरी 1984 को जन्मे एबी डीविलियर्स ने इस सीजन आईपीएल के 12मैचों की 11 पारियों में 53.33 की औसत से 480 रन बनाए। 6 अर्धशतक और 30 छक्के जड़े। डीविलियर्स की फील्डिंग देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि वो 34 साल के हैं।

5- ब्रैंडेन मैकुलम

IPL 2018: आईपीएल के पांच सबसे उम्रदराज विदेशी खिलाड़ी जो अगले आईपीएल में भी मचाएंगे खूब धमाल 6
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

आईपीएल में ब्रैंडेन मैकुलम की गिनती तूफानी बल्लेबाजों मे होती है। जब कभी भी दिग्गज बल्लेबाजों की बात चलती है तो जुबां पर ब्रैंडेन मैकुलम का नाम एकाएक आ जाता है। इस बार आरसीबी के ओर से खेल रहे मैकुलम को ज्यादा मौका नहीं दिया गया।

हालाँकि इसमें कोई दो राय नही है कि मैकुलम उम्रदराज होने के साथ अगले आईपीएल में जलवा बिखेरने वाले खिलाड़ी होंगे। इस सीजन मैकुलम ने 6 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 21.16 की औसत से 127 रन बनाए। मैकुलम का जन्म 27 सितंबर 1981 में हुआ था।