ये है वो 5 खिलाड़ी जो जीत सकते है इस साल 2017 का 'वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' अवार्ड, 5 में 2 भारतीय 1

हाल ही में न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी एमी सैथेरवेट को आईसीसी वनडे वुमन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला था और अब जल्द ही आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के अवार्ड की घोषणा करने वाली है और आज इसी के चलते हम आपकों अपने इस खास लेख में ऐसे पांच पुरुष खिलाड़ियों का नाम बताएंगे, जो 2017 में वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीत सकते है.

5. किवंटन डी कॉक

Advertisment
Advertisment

ये है वो 5 खिलाड़ी जो जीत सकते है इस साल 2017 का 'वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' अवार्ड, 5 में 2 भारतीय 2

साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज किवंटन डी कॉक ने भी साल 2017 में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है. किवंटन डी कॉक ने साल 2017 में अपने खेले 19 वनडे मैच में 53.11 की शानदार औसत से 956 रन बनाये है.

इस दौरान उन्होंने 2 शतक व 7 फिफ्टी लगाई है, इसलिए हो सकता है, कि इस साल का वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज किवंटन डी कॉक को मिल जाए.

4. रोहित शर्मा 

Advertisment
Advertisment

 

ये है वो 5 खिलाड़ी जो जीत सकते है इस साल 2017 का 'वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' अवार्ड, 5 में 2 भारतीय 3

ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते है और यह बात उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इस साल 153 गेंद में 208 रन का अपना दोहरा शतक लगाकर एक बार फिर अपने प्रशंसको को बता दी थी.

रोहित के लिए यह साल काफी खास रहा उन्होंने इस साल अपने खेले 20 वनडे मैच की 20 पारियों में 75.64 की बेमिसाल औसत से 1286 रन बनाये और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100.00 का रहा.

वही उन्होंने इस साल 6 शतक व 5 अर्धशतक बनाये, इसलिए रोहित भी इस साल का वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीतने के हक़दार है.

 

3. राशिद खान 

rashid

अगर हम आपकों राशिद खान के इस साल के आँकड़े दिखायेंगे, तो आप भी हैरत में पड़ जायेंगे. अफगानिस्तान के राशिद खान ने इस साल अपने खेले 16 वनडे मैच में 10.44 की शानदार औसत व 3.80 की बेहतरीन इकॉनामी के साथ अपनी टीम के लिए 43 विकेट लिए हुए है.

इसलिए राशिद खान के इन हैरानी भरें आकड़े देखते हुए आईसीसी उन्हें साल का वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड दे सकती है.

2. हसन अली 

hasan

हसन अली के लिए यह साल एक सपने की तरह रहा है. हसन अली इस साल अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते 18 मैचों में 17.04 की बहुत ही शानदार औसत से 45 विकेट लिए है.

हसन अली आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में ‘मैंन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ भी रहे थे. इसलिए उनका भी वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीतने का चांस बनता है.

1. विराट कोहली

kohli

पिछले साल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीता था. यह साल भी विराट के लिए काफी यादगार साल रहा है. इस साल विराट ने अपने खेले 26 वनडे मैच की 26 पारियों में 76.84 की शानदार औसत से 1460 रन बनाये और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 99.11 का रहा.

उन्होंने इस साल 6 शतक व 7 अर्धशतक बनाये, वही उनका भारतीय टीम की कप्तानी में भी शानदार रिकॉर्ड रहा, इसलिए विराट भी वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड पाने के पुरे हकदार है

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul