ये है सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी जिन्हें 1 IPL सीजन के बाद आज तक दोबारा नहीं मिली कप्तानी, 1 भारतीय भी लिस्ट में शामिल 1
Vodafone Winner (L to R) George Bailey of the Kings X1 Punjab,Glenn Maxwell of the Kings X1 Punjab and Brendon McCullum of The Chennai Superkings during the presentation after match 3 of the Pepsi Indian Premier League Season 7 between the Chennai Superkings and the Kings X1 Punjab held at the Al Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi, United Arab Emirates on the 18th April 2014 Photo by Pal Pillai / IPL / SPORTZPICS

क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट आईपीएल में नए और पुराने चेहरों का आना जाना लगा रहता है। सैकड़ों की तादाद में खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेते है। आईपीएल की शुरूआत साल 2008 में में हुई थी। तब से लेकर अब तक कई दिग्गज खिलाड़ी विभिन्न आईपीएल टीम की कमान संभाल चुके है।

कई खिलाड़ी लगातार एक टीम के कई बार कप्तान रह चुके हैं, लेकिन इन्हीं में से कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्हें केवल एक सीजन में टीम की कमान सौंपी गई। आइए नजर डालते हैं ऐसे पांच दिग्गज खिलाड़ियों पर जो सिर्फ एक सीजन ही टीम के कप्तान रहे।

Advertisment
Advertisment

 

1- डेविड मिलर

ये है सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी जिन्हें 1 IPL सीजन के बाद आज तक दोबारा नहीं मिली कप्तानी, 1 भारतीय भी लिस्ट में शामिल 2
फोटो क्रेडिट-गूगल

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर को एक सीजन ही आईपीएल टीम की कप्तानी सौंपी गई। मिलर साल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रहे। मिलर की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब ने छह मैच खेले,जिसमें टीम को पांच में हार और एक मैच में जीत का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर आंकड़ों के आधार पर मिलर एक असफल कप्तान रहे हैं।