आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्वकप 2020 में ये 5 युवा खिलाड़ी पहली बार बना सकते है टीम इंडिया में जगह 1

आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दमपर युवा खिलाड़ी 2020 में होने वाले वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. आईपीएल के दौरान कुछ युवा खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. ऐसे में बीसीसीआई इन पांच खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए टीम में चयन कर सकती है.

5. कृणाल पांड्या 

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्वकप 2020 में ये 5 युवा खिलाड़ी पहली बार बना सकते है टीम इंडिया में जगह 2

हार्दिक पांड्या के भाई कृणाल पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं. कृणाल शानदार ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं. मुंबई इंडियंस के लिए मध्यक्रम में आते हुए कृणाल ने कई मैचों में मुंबई को जीत दिलाने में मदद की है.

कृणाल ने 39 आईपीएल मैच अभी तक खेले हैं. जिसमें उन्होंने 708 रन बनाए और 28 विकेट लिए हैं. अभी हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए कृणाल का चयन टीम इंडिया में हुआ था. हालांकि उन्हें प्लेयिंग इलेवन में मौका नही मिला.

4. कृष्णप्पा गौतम 

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्वकप 2020 में ये 5 युवा खिलाड़ी पहली बार बना सकते है टीम इंडिया में जगह 3

कर्णाटक के कृष्णप्पा गौतम ने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. कृष्णप्पा ने इसी वर्ष आईपीएल में डेब्यू किया था. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गौतम ने 11 विकेट लिए और 126 रन बनाए. बल्लेबाजी के दौरान गौतम की स्ट्राइक रेट 196 की रही. एक मैच में गौतम ने मुंबई के खिलाफ 11 गेंदों पर 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.

3. नितीश राणा 

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्वकप 2020 में ये 5 युवा खिलाड़ी पहली बार बना सकते है टीम इंडिया में जगह 4

इस वर्ष आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलने वाले नितीश राणा एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखा चुके थे. नितीश ने 32 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें 129.77 की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं.

2. शिवम मावी 

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्वकप 2020 में ये 5 युवा खिलाड़ी पहली बार बना सकते है टीम इंडिया में जगह 5

इसी वर्ष अंडर-19 विश्वकप में अपने प्रदर्शन से चर्चा में आने वाले शिवम मावी ने आईपीएल में भी अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित किया. कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए शिवम मावी ने 9 मैच खेले. जिसमें 5 विकेट निकाले.

मावी एक प्रतिभावान तेज गेंदबाज हैं. कई दिग्गजों ने मावी की तारीफ की है. वर्ल्ड टी-20 के लिए मावी को टीम में जगह दी जा सकती है.

1. शुभमन गिल 

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 विश्वकप 2020 में ये 5 युवा खिलाड़ी पहली बार बना सकते है टीम इंडिया में जगह 6

बल्लेबाज शुभमन गिल भी 2018 अंडर-19 वर्ल्डकप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. गिल ने इस दौरान जबरदस्त बल्लेबाजी दिखाई थी. जिसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स ने गिल को अपनी टीम में लिया था.

इसके बाद गिल ने 33.83 की औसत से रन बनाते हुए 203 रन बनाए. इस दौरान गिल की स्ट्राइक रेट 146.04 रही. उन्हें 2020 विश्वकप में मौका दिया जा सकता है.