आन्द्रे रसेल का खेलना हुआ संदिग्ध ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं केकेआर के लिए रसेल का उपयुक्त विकल्प 1

वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर खिलाड़ी आन्द्रे रसेल इन दिनों खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा थे। आन्द्रे रसेल इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए चार मैच खेले, लेकिन चौथे मैच में आन्द्रे रसेल को चोट लग गई और उन्हें पूरी टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा। पाकिस्तान सुपर लीग में आन्द्रे रसेल को चोट लगी लेकिन इसकी चीख भारत में सुनाई दी।

आन्द्रे रसेल का खेलना हुआ संदिग्ध ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं केकेआर के लिए रसेल का उपयुक्त विकल्प 2

Advertisment
Advertisment

आन्द्रे रसेल को केकेआर ने किया था रिटेन

जी हां आन्द्रे रसेल को चोट लगते ही इंडियन प्रीमियर लीग की कोलकाता नाइट राईडर्स की टीम को भी करार झटका लगा है। आन्द्रे रसेल आईपीएल में पिछले कुछ सालों से केकेआर की टीम के लिए ही खेल रहे हैं। केकेआर ने आन्द्रे रसेल की काबिलियत को देखते हुए इस बार के सीजन के लिए उन्हें रिटेन किया।

आन्द्रे रसेल का खेलना हुआ संदिग्ध ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं केकेआर के लिए रसेल का उपयुक्त विकल्प 3

पीएसएल में रसेल को चोट लगने से केकेआर को लगा झटका

Advertisment
Advertisment

स्टार ऑलराउंडर आन्द्रे रसेल दुनियाभर की टी-20 क्रिकेट में अपना जलवा दिखाते हैं ऐसे में केकेआर के फैंस एक बार फिर से रसेल का जलवा देखने के लिए बेताब थे, लेकिन पीएसएल में आन्द्रे रसेल की चोट ने केकेआर फ्रेंचाइजी के साथ ही केकेआर के समर्थकों को भी जोर का झटका जोर से ही दे दिया।

आन्द्रे रसेल का खेलना हुआ संदिग्ध ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं केकेआर के लिए रसेल का उपयुक्त विकल्प 4

रसेल की भरपायी करना है मुश्किल

वैसे अभी तक ये तो निश्चित नहीं हो पाया है कि आन्द्रे रसेल आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे लेकिन रसेल कीचोट को देखते हुए उनका आईपीएल में भी हिस्सा लेना इतना आसान नहीं लग रहा है। ऐसे में जब केकेआर ने अपने इतने बड़े खिलाड़ी को खोया है तो वो इसकी भरपायी के लिए सही विकल्प की तलाश में हैं।

आन्द्रे रसेल का खेलना हुआ संदिग्ध ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं केकेआर के लिए रसेल का उपयुक्त विकल्प 5

ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं रसेल के उपयोगी विकल्प

इस तलाश को पूरा करने के लिए स्पोर्ट्ज विकी ऐसे नामों को सुझाएगा जो आन्द्रे रसेल के उपयुक्त विकल्प के तौर पर हो सकते हैं।

जेसन होल्डर(बेस प्राइज-1.5 करोड़)

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को आईपीएल की नीलामी में किसी टीम ने नहीं चुना था। 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले जेसन होल्डर एक तेज गेंदबाज होने के साथ ही बड़े-बड़े शॉट्स खेलने का माद्दा रखते हैं।

आन्द्रे रसेल का खेलना हुआ संदिग्ध ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं केकेआर के लिए रसेल का उपयुक्त विकल्प 6

एंडिल फुलकवायो(बेस प्राइज- 50 लाख)

दक्षिण अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी एंडिल फुलकवायो के नाम पर भी आईपीएल नीलामी में बोली लगी लेकिन किसी टीम ने इनमें दिलचस्पी नहीं दिखायी। एंडिल फुलकवायो की बेस प्राइज 50 लाख है और ये एक उपयोगी ऑलराउंडर हैं।

आन्द्रे रसेल का खेलना हुआ संदिग्ध ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं केकेआर के लिए रसेल का उपयुक्त विकल्प 7

जेम्स फॉकनर(बेस प्राइज-2 करोड़)

ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक समय स्टार ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आने वाले जेम्स फॉकनर को इस बार आईपीएल की नीलामी में भाव नहीं मिला। 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले जेम्स फॉकनर आईपीएल में अपना दमखम दिखा चुके हैं।

आन्द्रे रसेल का खेलना हुआ संदिग्ध ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं केकेआर के लिए रसेल का उपयुक्त विकल्प 8

कोरी एंडरसन(बेस प्राइज-2 करोड़)

न्यूजीलैंड के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन को इस आईपीएल नीलामी में हैरानी भरे ढंग से किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया। कोरी एंडरसन की बेस प्राइज 2 करोड़ है। कोरी ने आईपीएल में कई बार धमाकेदार पारी खेलने के साथ ही शानदार गेंदबाजी कर अपने आप को साबित किया है।

आन्द्रे रसेल का खेलना हुआ संदिग्ध ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं केकेआर के लिए रसेल का उपयुक्त विकल्प 9

मोइजेज हेनरिक्स(बेस प्राइज-1.5 करोड़)

ऑस्ट्रेलिया के सधे हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइजेज हेनरिक्स को आईपीएल की नीलामी में नहीं चुना जाना सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात रही। हेनरिक्स पिछले कुछ सालों से सनराईजर्स हैदराबाद के लिए गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। हेनरिक्स की बेस प्राइज 1.5 करोड़ है।

आन्द्रे रसेल का खेलना हुआ संदिग्ध ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं केकेआर के लिए रसेल का उपयुक्त विकल्प 10

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।