2017 YEAR SPECIAL: भारतीय टीम के यह 5 खिलाड़ी रहे साल के सबसे कीमती प्लेयर, हासिल किये कई मुकाम 1

एक तरफ जहां साल 2017 को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं,तो वहीं दूसरी तरफ साल 2018  सबके लिए पूरे जोश और उमंग के साथ आने वाला है।हालांकि साल 2017 को क्रिकेट के लिहाज से देखा जाए, तो यह साल इस लिहाज से काफी यादगार रहा।

वहीं अगर भारतीय टीम को लेकर बात किया जाए तो साल 2017 के दौरान कुछ ऐसे युवा क्रिकेटर आएं,जिन्होंने अपने असाधारण प्रदर्शऩ के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल कर लिया।

Advertisment
Advertisment

आईये आज हम आपको ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने साल 2017 के दौरान अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम क्रिकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है।

5.युजवेन्द्र चहल

2017 YEAR SPECIAL: भारतीय टीम के यह 5 खिलाड़ी रहे साल के सबसे कीमती प्लेयर, हासिल किये कई मुकाम 2

27 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने अपने शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम में खुद को बतौर दिग्गज गेंदबाज के रूप में स्थापित कर लिया।

Advertisment
Advertisment

2017 YEAR SPECIAL: भारतीय टीम के यह 5 खिलाड़ी रहे साल के सबसे कीमती प्लेयर, हासिल किये कई मुकाम 3

अगर साल 2017 के दौरान इस युवा गेंदबाज के मैचों की संख्या पर नजर डाला जाए तो चहल ने कुल 25 मैच खेले।इस दौरान उन्होंने 5.69 के जबरदस्त औसत से 44 विकेट झटके और यह जता दिया कि आने वाले समय में वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की श्रेणी में खुद को खड़ा कर देंगे।

4.शिखर धवन

2017 YEAR SPECIAL: भारतीय टीम के यह 5 खिलाड़ी रहे साल के सबसे कीमती प्लेयर, हासिल किये कई मुकाम 4

 

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अगर साल 2017 के दौरान बनाए गए रिकाॅर्ड पर नजर डाला जाए तो धवन इस साल कुल पांच टेस्ट मैच खेले,जिसमें आठ इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 68.75 के शानदार औसत से 550 रन बनाए।इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 92.43 रहा।

2017 YEAR SPECIAL: भारतीय टीम के यह 5 खिलाड़ी रहे साल के सबसे कीमती प्लेयर, हासिल किये कई मुकाम 5

वहीं धवन के साल 2017 के वनडे रिकाॅर्ड को देखा जाए तो इस दौरान कुल 6 वनडे मैच खेलकर 25.40 के औसत से 127 रन बनाए।

3.रोहित शर्मा

2017 YEAR SPECIAL: भारतीय टीम के यह 5 खिलाड़ी रहे साल के सबसे कीमती प्लेयर, हासिल किये कई मुकाम 6

हिटमैन रोहित शर्मा ने इस साल खेले गए अर्न्तराष्ट्रीय मैच के दौरान अपने नाम कई विश्व रिकाॅर्ड बना दिए,जिसमें सबसे यादगार रिकाॅर्ड उस वक्त बनाया,जब उन्होंने मोहाली में दोहरा शतक जड़ा।इसके अलावा टी20 में भी भारतीय टीम की तरफ से सबसे तेज शतक जड़़ने का रिकाॅर्ड बनाया।

2017 YEAR SPECIAL: भारतीय टीम के यह 5 खिलाड़ी रहे साल के सबसे कीमती प्लेयर, हासिल किये कई मुकाम 7

बात अगर साल 2017 के दौरान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर बात किया जाए तो इस बल्लेबाज ने कुल 21 वनडे मैच खेलकर 71.83 के औसत 1,293 रन बनाए।इस दौरान उन्होंने अपना स्ट्राइक रेट 99.46 रखा,जिसमें 5 अर्धशतक और 6 शतक शामिल है।

इसके अलावा टी20 फाॅर्मेट में रोहित ने इस साल कुल 9 मैच खेले थे,जिसमें 31.44 के औसत से कुल 283 रन बनाए थे।

2.चेतेश्वर पुजारा

2017 YEAR SPECIAL: भारतीय टीम के यह 5 खिलाड़ी रहे साल के सबसे कीमती प्लेयर, हासिल किये कई मुकाम 8

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का साल 2017 काफी शानदार रहा।इस दौरान उऩ्होंने टेस्ट मैच के कुल 18 इनिंग में बल्लेबाजी करके 1,140 रन बनाए,साथ ही अपना 67.05 का शानदार औसत बनाए रखा। इसके अलावा पुजारा ने कुल 5 फिफ्टी और चार शतकीय पारी भी खेली और यह जता दिया कि वे भारतीय टीम के लिए लम्बी रेस का घोड़ा साबित होंगे।

1.विराट कोहली

2017 YEAR SPECIAL: भारतीय टीम के यह 5 खिलाड़ी रहे साल के सबसे कीमती प्लेयर, हासिल किये कई मुकाम 9

भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली ने अपने असाधारण प्रदर्शन के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत मे एक खास मुकाम हासिल कर लिया है।अगर कोहली द्वारा इस साल खेले गए कुल टेस्ट मैचों पर गौर किया जाए तो कुल 16 इनिंग खेलकर 75.64 के जबरदस्त औसत से कुल 1,059 रन बनाए।

2017 YEAR SPECIAL: भारतीय टीम के यह 5 खिलाड़ी रहे साल के सबसे कीमती प्लेयर, हासिल किये कई मुकाम 10

इसके अलावा कोहली द्वारा खेली गयी वनडे रिकाॅर्ड पर नजर डाला जाए तो साल 2017 के दौरान कुल 26 वनडे मैच खेलकर 76.84 के औसत से कुल 1,460 रन बनाए और खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो की श्रेणी में आगे खड़ा दिया।