एशिया कप 2018: इसी टूर्नामेंट से मौजूदा समय के इन स्टार खिलाड़ियों को मिली थी पहचान, 10 साल पहले भारत को मिला था ये खिलाड़ी 1

अगले महीनें एशिया की क्रिकेट टीमें आपस में एक दूसरे से लोहा लेने वाली हैं। एशिया कप के इस संस्करण की शुरुआत 15 सितंबर से यूएई में होनी है। इसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन आज हम आपको एशिया के इतिहास की तरफ ले चलते हैं।

एशिया कप 2018: इसी टूर्नामेंट से मौजूदा समय के इन स्टार खिलाड़ियों को मिली थी पहचान, 10 साल पहले भारत को मिला था ये खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों ने एशिया कप से बनायी अपनी पहचान

आज आपको दिखाते हैं वो खिलाड़ी जिन्होंने एशिया कप से अपने पहचान बनायी। तो आईए नजर डालते हैं एशिया के ऐसे पांच खिलाड़ियों पर जिन्होंने एशिया कप से बनायी अपनी पहचान….

लाहिरू थिरिमाने(2013)

श्रीलंका के टॉप ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले लाहिरू थिरिमाने अब भले ही टीम में नियमित रूप से नहीं रहते हैं लेकिन एक दौर ऐसा था जब इन्होंने कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने के बीच अपनी पहचान बनायी थी।

Advertisment
Advertisment

थिरिमाने को असली पहचान साल 2012 के एशिया कप में मिली जब उन्होंने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थिरिमाने ने उस टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में 55.80 की औसत से 2 शतकों की मदद से 279 रन बनाए थे।

एशिया कप 2018: इसी टूर्नामेंट से मौजूदा समय के इन स्टार खिलाड़ियों को मिली थी पहचान, 10 साल पहले भारत को मिला था ये खिलाड़ी 3

अहमद शहजाद( 2013)

पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले अहमद शहजाद अब अपनी जगह को पाकिस्तान की टीम में बरकरार नहीं रख सके हैं। अहमद शहजाद अपने शुरुआती करियर में पाकिस्तान के लिए खास बल्लेबाज थे।

इन्होंने अपने आपको साल 2013 के एशिया कप में साबित किया। इन्होंने उस दौरान अपने बल्ले से दम दिखाते हुए 5 मैचों में 45.60 की औसत से 228 रन बनाए थे।

एशिया कप 2018: इसी टूर्नामेंट से मौजूदा समय के इन स्टार खिलाड़ियों को मिली थी पहचान, 10 साल पहले भारत को मिला था ये खिलाड़ी 4

सुरेश रैना (2008) 

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना को कौन नहीं जानता है। सुरेश रैना ने भारतीय टीम में साल 2006 में जगह बनायी थी लेकिन इन्होंने अपनी असली पहचान 2008 के एशिया कप में दिखायी।

इस एशिया कप में सुरेश रैना का बल्ला जमकर बोला। रैना ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए पूरी टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में 74.40 के प्रभावशाली औसत से 372 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े।

एशिया कप 2018: इसी टूर्नामेंट से मौजूदा समय के इन स्टार खिलाड़ियों को मिली थी पहचान, 10 साल पहले भारत को मिला था ये खिलाड़ी 5

अजंथा मेंडिंस( 2008)

मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज के रूप में सामने आए श्रीलंका के स्पिनर अजंथा मेंडिस भले ही आज पूरी तरह से गुमनाम हो गए लेकिन एक समय इनका जलवा था। अजंथा मेंडिस ने अपनी स्पिन ने खूब कमाल दिखाया है।

साल 2008 के एशिया कप में मेंडिस की पहचान हुई जब इन्होंने एकतरफा जीत की तरफ अग्रसर भारत से खिताब छिन लिया। इस टूर्नामेंट में मेंडिस ने 5 मैचों में 17 विकेट हासिल किए।

एशिया कप 2018: इसी टूर्नामेंट से मौजूदा समय के इन स्टार खिलाड़ियों को मिली थी पहचान, 10 साल पहले भारत को मिला था ये खिलाड़ी 6

शोएब मलिक(2004)

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक एक बहुत शानदार बल्लेबाज हुए। शोएब मलिक ने अब तक कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं लेकिन इस खिलाड़ी की खास पहचान साल 2004 के एशिया कप से हुई। शोएब मलिक ने इस एशिया कप में जबरदस्त बल्लेबाजी की। मलिक ने केवल 5 मैचों में 63.20 की औसत से 316 रन बनाए।

एशिया कप 2018: इसी टूर्नामेंट से मौजूदा समय के इन स्टार खिलाड़ियों को मिली थी पहचान, 10 साल पहले भारत को मिला था ये खिलाड़ी 7

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।