उंची दुकान फीकी पकवान: दाम के हिसाब से काम नहीं कर पा रहे हैं ये 5 नामी खिलाड़ी 1

इंडियन प्रीमियर लीग में पैसों की बरसात वैसे तो हर सीजन देखने को मिलती है. लेकिन इस बार यह बौछार कुछ ज्यादा ही देखने को मिली है. फ्रेंचाइजी चुनिंदा खिलाड़ियों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान नज़र आये हैं. जिसके बारे में सोच शायद अब उन्हें अफ़सोस हो रहा होगा. या फिर उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया होगा.

इस सीजन फ्रेंचाइजियों ने कुछ खिलाडियों पर जमकर पैसे लुटाएं. इनमें कुछ खिलाड़ी अपने फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अब तक अपने फ्रेंचाईजी को निराश किया है.

Advertisment
Advertisment

इस टूर्नामेंट की बात करें तो लगभग आधा सीजन निकल गया है. टीमें अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करने के होड़ में लगी हुई हैं. इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन पर नीलामी के दौरान जमकर पैसे लुटाए गए लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी टीम को, अपने कप्तान को और अपनी फ्रेंचाइजी को निराश किया है.

बेन स्टोक्स

उंची दुकान फीकी पकवान: दाम के हिसाब से काम नहीं कर पा रहे हैं ये 5 नामी खिलाड़ी 2पिछले सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को इस बार 12.5 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन अब तक बेन अपने पुराने टच में नज़र नहीं आ रहें हैं. बेन ने इस सीजन अब तक कुल 6 मैच खेलें हैं. जिनमें 24.50 की औसत से इस दिग्गज खिलाड़ी ने केवल 147 रन बनाए है. वहीं इस हराफमौला खिलाड़ी ने गेंद से भी कोई कमाल नहीं किया है.

गेंदबाजी के दौरान स्टोक्स को मात्र एक सफलता हासिल हुई है. बता दें, बेन को पिछले साल राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने 14.5 करोड़ में खरीदा था. जहां उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

जयदेव उनादकट

उंची दुकान फीकी पकवान: दाम के हिसाब से काम नहीं कर पा रहे हैं ये 5 नामी खिलाड़ी 3भारत के इस युवा तेज गेंदबाद को राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. लेकिन यह युवा भी अभी तक अपने दाम के हिसाब से काम नहीं आया है. इस युवा गेंदबाज ने अपने छ मैच में महज तीन विकेट चटकाए है. इस दौरान इन्होनें 10.05 की इकनोमी से रन खर्च किये है.

Advertisment
Advertisment

मनीष पांडे

उंची दुकान फीकी पकवान: दाम के हिसाब से काम नहीं कर पा रहे हैं ये 5 नामी खिलाड़ी 4टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना भरोसा जताया और इन्हें 11 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपने स्क्वाड में शामिल किया. बता दें, पांडे को खरीदने के लिए पांच फ्रेचायजियों ने ऐड़ी चोटी का दम लगा दिया था. 1 करोड़ के पांडे इस सीजन 11 करोड़ में बिकें. लेकिन अभी तक प्रदर्शन के नाम पर यह कुछ खास नहीं कर पाए हैं. पांडे जी ने इस साल अब तक सात मैचों में 28.40 की औसत से 142 रन बनाए हैं. जिसे अच्छा किसी लिहाज से भी नहीं कहा जा सकता.

क्रिस लिन

उंची दुकान फीकी पकवान: दाम के हिसाब से काम नहीं कर पा रहे हैं ये 5 नामी खिलाड़ी 5लिन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.6 करोड़ में खरीदा है. आपको बता दें कि लिन पिछले सीजन में भी केकेआर के लिए ही खेले थे. इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए अब तक कुछ खास नहीं किया है. लिन ने अभी तक खेलें सात मैचों में 26.57 की औसत से 186 रन बनाए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल उंची दुकान फीकी पकवान: दाम के हिसाब से काम नहीं कर पा रहे हैं ये 5 नामी खिलाड़ी 6

मैक्सवेल को दिल्ली डेयरडेविल्स 9 करोड़ में खरीदा है. मैक्सवेल इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेले थे. आपको बता दें कि मैक्सवेल ने आइपीएल में डेब्यू भी दिल्ली के लिए खेलते हुए किया था. इस दिग्गज खिलाड़ी का भी अब तक हाल खस्ता ही रहा है. मात्र 20.00 की औसत से इस बल्लेबाज ने पिछले छ मैचों में मात्र 120 रन बनाए हैं.