5 कारण जो साबित करते है कि बीसीसीआई, विराट कोहली और चयनकर्ता महेंद्र सिंह धोनी के साथ कर रहे हैं नाइंसाफी 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम के टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है. पहले जरा इस साल इस खिलाड़ी का टी-20 में  रिकॉर्ड देख लीजिए. धोनी ने इस साल 7 टी-20 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 5 पारियों में 123 रन बनाएं हैं. इन मैचों में उनका औसत 41.00 का रहा है, स्ट्राइक रेट 155.69 का और सर्वाधिक स्कोर 52 रन नाबाद.

इस बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ भी उनको टीम से निकाल दिया गया. आइए हम आपको पांच कारण बताते हैं जिन वजहों से धोनी को टीम में रहना चाहिए.

Advertisment
Advertisment

 

5. इस साल रहा है बेहतरीन रिकॉर्ड 

टी-20 में इस साल धोनी ने क्या गजब की बल्लेबाजी की है. आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट इनकी बल्लेबाजी ने बताया है ये इतने महान खिलाड़ी क्यों हैं. आईपीएल में भी इस खिलाड़ी ने गजब की बल्लेबाजी की थी. इस साल इन्होने 16 मैच में 455 रन बनाएं हैं.

इनका औसत 75.83 का था. स्ट्राइक रेट 150 से भी ज्यादा. ऐसे खिलाड़ी को आप टीम से निकाल रहें हैं. जिसने इस साल टी-20 में इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी की है.

5 कारण जो साबित करते है कि बीसीसीआई, विराट कोहली और चयनकर्ता महेंद्र सिंह धोनी के साथ कर रहे हैं नाइंसाफी 2

Advertisment
Advertisment