वेस्टइंडीज की मजबूत टी-20 टीम को मात देने के लिए विराट कोहली को करने होंगे ये 5 बदलाव 1
India celebrates after finishing the first half during the fifth One Day International (ODI) match between West Indies and India at the Sabina Park Cricket Ground in Kingston, Jamaica, on July 6, 2017. / AFP PHOTO / JIM WATSON (Photo credit should read JIM WATSON/AFP/Getty Images)

भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज दौरे में वनडे सीरीज का अपना अंत जीत के साथ किया और वेस्ट इंडीज को उसी की धरती में 3-1 से हरा दिया, वनडे सीरीज के बाद अब बारी एकमात्र टी20 मैच की है जो रविवार 9 जुलाई को सबीना पार्क में है.युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने दी धोनी को जन्मदिन की बधाई लेकिन बचपन के कोच चंचल भट्टाचार्य ने चौथे मैच में धीमी पारी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

इस एक मात्र टी20 के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान करने की जरुरत होगी, क्योंकि वेस्ट इंडीज की टीम इस एकमात्र टी20 मैच में अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ उतरने वाली है, आइये हम ही बताते है आपको वो पांच मुख्य बाते जिन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस एकमात्र टी20 मैच में ध्यान रख कर रणनीति बनानी चाहिए.

Advertisment
Advertisment

बारिश को मद्देनजर रख चुने गेंदबाजी

वेस्टइंडीज की मजबूत टी-20 टीम को मात देने के लिए विराट कोहली को करने होंगे ये 5 बदलाव 2 

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पहली बात यह ध्यान में रखनी होगी कि इस मैच में बारिश की सम्भावना है, इसलिए बारिश को मद्देनजर रखते हुए गेंदबाजी को चुने ताकि डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से लक्ष्य का पीछा करते हुए सही स्कोर की जानकारी हो.

पन्त को रहाणे की जगह दो मौका 

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज की मजबूत टी-20 टीम को मात देने के लिए विराट कोहली को करने होंगे ये 5 बदलाव 3

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को दूसरी बात यह ध्यान में रखनी चाहिए कि अजिंक्य रहाणे को अंतिम 11 में ना खिलाके ऋषभ पन्त को टीम में मौका दिया जाये, ऋषभ पन्त एक टी20 स्पेस्लिस्ट बल्लेबाज है, वही अजिंक्य रहाणे टी20 क्रिकेट में झुझते ही नजर आते है, वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज में भी अजिंक्य रहाणे अपने स्ट्राइक रेट को लेकर संघर्ष कर रहे थे, ऐसे में जरुरत होगी कि ऋषभ पन्त जैसे एक टी20 स्पेस्लिस्ट बल्लेबाज को टीम में मौका दिया जाये.

स्विंग के सुल्तान को को लाओ वापस 

वेस्टइंडीज की मजबूत टी-20 टीम को मात देने के लिए विराट कोहली को करने होंगे ये 5 बदलाव 4

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को तीसरी बात यह ध्यान में रखनी होगी कि पिछले दो वनडे में आराम करने वाले स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार को वापस इस टी20 मैच के लिए लाया जाये ताकि वह अपनी स्विंग होती गेंदों से वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजो को परेशान कर सके.

गेल को फेल करने के लिए लगाओ अश्विन 

वेस्टइंडीज की मजबूत टी-20 टीम को मात देने के लिए विराट कोहली को करने होंगे ये 5 बदलाव 5

विराट कोहली को चौथी रणनीति यह बनानी होगी कि विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को पॉवर प्ले में ही गेंदबाजी के लिए लाया जाये, क्योकि गेल ऑफ स्पिनर के सामने परेशानियों में नजर आते है, अश्विन का गेल के सामने रिकॉर्ड भी शानदार है, अश्विन ने गेल को आईपीएल में 4 बार आउट कर चुके है, जिसमे से दो बार तो पॉवर प्ले में ही आउट किया है.धोनी के बचपन के कोच ने जन्मदिन के मौके पर कर दी धोनी के सन्यास के समय का खुलासा, इस साल माही लेंगे सन्यास

 

 

बद्री और नारायण के लिए तैयार रखे रणनीति

वेस्टइंडीज की मजबूत टी-20 टीम को मात देने के लिए विराट कोहली को करने होंगे ये 5 बदलाव 6

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और भारतीय बल्लेबाजो को पांचवी बात यह ध्यान में रखनी होगी कि वेस्ट इंडीज के गेंदबाजी आक्रमण में सैमुयल बद्री और सुनील नारायण है इसलिए इन दो गेंदबाजो को खेलने के लिए कुछ खास रणनीति के साथ ही मैदान में उतरे.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul