ये पांच युवा भारतीय बल्लेबाज रखते हैं रोहित शर्मा के 264 के स्कोर को रिकॉर्ड तोड़ने का माद्दा 1

विश्व क्रिकेट इतिहास में अब तक वनडे फॉर्मेट में कई बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में वैसे तो दोहरा शतक लगाना इतना आसान नहीं हैं लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने इस कीर्तिमान को अपने नाम किया है। तो वहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तो एक नहीं बल्कि तीन दोहरे शतक लगाने में सफलता हासिल की है।

ये हैं वो 5 भारतीय बल्लेबाज जो रखते हैं हिटमैन के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का माद्दा

मौजूदा वनडे क्रिकेट इतिहास में रोहित शर्मा सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। जो लंबी-लंबी पारियां खेलने का माद्दा रखते हैं। उसी तरह ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने नाम 3 दोहरा शतक बनाए हैं जिसमें एक बार तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

ये पांच युवा भारतीय बल्लेबाज रखते हैं रोहित शर्मा के 264 के स्कोर को रिकॉर्ड तोड़ने का माद्दा 2

रोहित शर्मा की इस पारी को अब तक तो कोई पार नहीं कर पाया है। लेकिन भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी अपना दिन होने पर रोहित शर्मा के सबसे बड़े 264 रनों के स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने का माद्दा रखते हैं।

तो आईए जानते हैं कौन हैं वो पांच भारतीय बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं हिटमैन के 264 रनों का रिकॉर्ड….

केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने धीरे-धीरे टीम में अपनी जगह को मजबूत कर लिया है। केएल राहुल को भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बनाया लेकिन इस बल्लेबाज में एक जबरदस्त क्षमता है। जो उन्हें औरों से अलग बनाती है।

Advertisment
Advertisment

ये पांच युवा भारतीय बल्लेबाज रखते हैं रोहित शर्मा के 264 के स्कोर को रिकॉर्ड तोड़ने का माद्दा 3

केएल राहुल की बल्लेबाजी तकनीक से वो रनों का अंबार लगाने की क्षमता रखते हैं। केएल राहुल का करियर तो अभी शुरू हुआ है और उनके पास बड़ा लंबा करियर पड़ा है ऐसे में वो आने वाले समय में वनडे फॉर्मेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेल सकते हैं। जो कहीं ना कहीं रोहित शर्मा के 264 रनों की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी तोड़ने का माद्दा रखते हैं। वनडे क्रिकेट में उनका अभी 111 रन सर्वोच्च स्कोर है।