राहुल द्रविड़ और शास्त्री को साथ कोच बना कर बीसीसीआई ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, शुरू हो सकते है ये विवाद 1
India's captain Virat Kohli (L) interacts with Ravi Shastri, director for the Indian cricket team during training ahead of the third Test cricket match between India and South Africa at The Vidarbha Cricket Association Stadium in Nagpur on November 23, 2015. AFP PHOTO / Indranil MUKHERJEE---- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE ---- / AFP PHOTO / INDRANIL MUKHERJEE

एक महीने से ज्यादा समय से चल रही कोच को लेकर उठा पटक आखिरकार खत्म हो गए हैं. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नये कोच के रूप में रवि शास्त्री का चयन कर लिया है. लेकिन उनके साथ साथ विदेशी दौरे के लिए महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को भी टीम से जोड़ा गया हैं. द्रविड़ विदेशों में खिलाड़ियों को बल्लेबाज़ी के गुड सिखाते नज़र आएँगे. लेकिन क्या आप जानते है अगर ये दोनों महान खिलाड़ी एक साथ काम करेंगे तो उनके साथ कई विवाद भी जुड़ सकते हैं. आज हम आप को बताएँगे उनके साथ काम करने की वजह से कौन से 5 विवाद दोनों के बीच हो सकते हैं:

खिलाड़ियों के चयन को लेकर विवाद 

Advertisment
Advertisment

राहुल द्रविड़ और शास्त्री को साथ कोच बना कर बीसीसीआई ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, शुरू हो सकते है ये विवाद 2

 

राहुल द्रविड़ हमेशा से एक लेग स्पिनर का टीम में समर्थन करते आए हैं. भारत को आने वाले समय में विदेशों में ही क्रिकेट खेलना हैं. भारत के नियमित स्पिनर अश्विन का प्रदर्शन विदेशों में कुछ खास नही रहा हैं.ऐसे में अश्विन के चयन को लेकर भी रवि शास्त्री और द्रविड़ के बीच विवाद हो सकता हैं क्योंकि शास्त्री अश्विन का काफ़ी ज्यादा समर्थन करते आए हैं.

टीम के चयन को लेकर भी विवाद 

Advertisment
Advertisment
राहुल द्रविड़ और शास्त्री को साथ कोच बना कर बीसीसीआई ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, शुरू हो सकते है ये विवाद 3
getty images

अमरानाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद सचिन के साथ सहवाग, लक्ष्मण और कुंबले का फूटा गुस्सा, नम आँखों से दी भावभीनी श्रध्दांजलि

राहुल द्रविड़ हमेशा से एक रणनीति पर काम करने वाले खिलाडी रहें हैं. द्रविड़ विदेशों में होनी वाली सीरीज के दौरान भी एक खास रणनीति के साथ उतरेंगे. ऐसे में रवि शास्त्री के कुछ चहेते खिलाड़ी भी टीम से बाहर हो सकते हैं. चहेते खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह से भी दोनों के बीच विवाद हो सकता हैं.

पुजारा को लेकर विवाद 

राहुल द्रविड़ और शास्त्री को साथ कोच बना कर बीसीसीआई ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, शुरू हो सकते है ये विवाद 4
photo credit : Getty images

भारतीय टीम के टेस्ट के स्टार बल्लेबाज़ पुजारा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं. लेकिन रवि शास्त्री पुजारा की बल्लेबाज़ी की खुले तौर पर आलोचना कर चुके हैं. वही द्रविड़ पुजारा का समर्थन करते हुए नज़र आए हैं. ऐसे में दोनों के बीच पुजारा को लेकर विवाद हो सकता हैं.

टीम के रवैये को लेकर विवाद 

राहुल द्रविड़ और शास्त्री को साथ कोच बना कर बीसीसीआई ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, शुरू हो सकते है ये विवाद 5

क्रिकेट के मैदान पर हमेशा से अपने शांत स्वाभाव के प्रसिद्ध द्रविड़ और आक्रामक शास्त्री के बीच भी टीम के रवैये को लेकर विवाद हो सकता है. शास्त्री हमेशा से आक्रामकता को बढ़ावा देते आए हैं वही द्रविड़ क्रिकेट मैदान पर शांत स्वाभाव को ही सही मानते हैं.

उमेश और भुवी को लेकर विवाद 

राहुल द्रविड़ और शास्त्री को साथ कोच बना कर बीसीसीआई ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, शुरू हो सकते है ये विवाद 6
photo credit : Getty images

सचिन और कोहली के बाद अब इस खिलाड़ी ने लांच की एप, यूजर्स को मिलेगा खिलाड़ियों से मिलने का मौका

रवि शास्त्री उमेश यादव के बड़े समर्थक रहें हैं. वही द्रविड़ भुवी का समर्थन करते आए हैं. ऐसे में तेज़ गेंदबाजों को लेकर भी दोनों के बीच विवाद हो सकता हैं.

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एक दूसरे से बिल्कुल अलग रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ टीम को कैसे आगे ले जाते हैं.