These four foreign players can become the captain of CSK in IPL 2023

आईपीएल 2022 (IPL 2022) अपने समापन के कगार पर खड़ा है। अगले हफ्ते से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। इस सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। वहीं, कुछ ऐसी टीमें भी हैं जिनके ख़राब प्रदर्शन को देखकर सबका दिल टूटा है और इसी में से एक टीम का नाम है चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), जो अब तक चार बार की चैम्पियन रह चुकी है लेकिन यह सीजन इस टीम के लिए आईपीएल इतिहास का सबसे खराब सीजन रहा है।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) इस सीजन में अब तक 13 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से इस टीम को 9 में हार जबकि 4 मैचों में जीत हासिल हुई है। टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अहम कदम उठा सकती है। मतलब कप्तान के चेहरे में बदलाव हो सकता है। इस सीजन की शुरुआत में जडेजा को कप्तान बनाया गया थे लेकिन ख़राब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी, जिसके बाद वापस से धोनी को कप्तान बनना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

अब धोनी अगले आईपीएल में खेलेंगे या नहीं यह तो तय नहीं है लेकिन यह तय जरूर है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने नए कप्तान के तलाश में जरूर जुट गई होगी क्योंकि धोनी के पास क्रिकेट खेलने के ज्यादा साल नहीं बचे है। ऐसे में आज हम आपको चार ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनको आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) बतौर कप्तान अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

केन विलियमसन

csk

इस लिस्ट में पहला नाम केन विलियमसन का आता है जो जिन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए टारगेट कर सकती है। मौजूदा समय में विलियमसन हैदराबाद के कप्तान हैं लेकिन वहां पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। मेगा ऑक्शन से पहले हैदराबाद ने केन विलियमसन को 14 करोड़ की बड़ी रकम में रिटेन किया था। हालांकि, उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है। अगर विलियमसन रिलीज हो जाते हैं तो चेन्नई उन्हें टीम के कप्तान के तौर पर अपने साथ जोड़ सकती हैं।

बेन स्टोक्स

csk

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में दूसरा नाम बेन स्टोक्स का है। स्टोक्स इससे पहले धोनी के साथ पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा रह चुके हैं। इस साल उन्होंने आईपीएल से ब्रेक लिया है लेकिन अगर वो अगले साल आईपीएल 2023 (IPL 2023) में खेलते हैं तो चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) उन्हें टारगेट कर सकती है। मौजूदा समय में वो इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान हैं। उनके करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 43 मैच खेले है और 134.5 के स्ट्राइक रेट की मदद से 920 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.56 के इकॉनमी रेट से 974 रन बनाये है।

जो रूट

CSK

इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट टीम के कप्तान जो रुट का है। आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) कप्तान के विकल्प के रूप में चेन्नई जो रूट को टारगेट कर सकती है। रुट को भारतीय परिस्थितियों की अच्छी समझ है और वो भारत के खिलाफ कप्तानी भी कर चुके हैं। साथ ही उन्हें टी20 क्रिकेट का भी अच्छा अनुभव है। उन्होंने अभी तक 83 मैच खेले है और 126.76 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1994 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक देखने को मिले है।

टेम्बा बावुमा

csk

इस लिस्ट में चौथा और आखिरी नाम दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बावुमा का है जिन्होंने अपनी कप्तानी से सबको काफी प्रभावित किया है। अगर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) कप्तानी के लिए वाइल्डकार्ड पिक खरीदना चाहता हैं, तो वे बावुमा को टारगेट कर सकते हैं और उन्हें कप्तानी सौंप सकते हैं क्योंकि वह एक अच्छे लीडर हैं। उन्होंने अभी तक अफ्रीका टीम की कप्तानी 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में की है जिसमें से टीम को 10 में जीत मिली है जबकि मात्र 3 मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा है।