शानदार प्रदर्शन कर रहे अफगानिस्तान के इन खिलाड़ियों का बचपन गुजरा है रिफ्यूजी कैम्प में 1
photo credit : Getty images

क्रिकेट में अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी ने हाल ही में अफगानिस्तान टीम को टेस्ट मैच खेलने की मान्यता दे दी है, अफगानिस्तान को टेस्ट टीम का दर्जा दिलाने में अफगानिस्तानी क्रिकेटरो ने बड़ी मेहनत की थी, क्योंकि उन्होंने मुश्किल हालातों के बावजूद अपनी टीम को इस मुकाम तक पहुँचाया है, आज हम आपको अफगानिस्तान के चार ऐसे ही क्रिकेटरो के बारे में बतायेंगे जिनका बचपन रिफ्यूजी कैम्प में गुजरा है.

मोहम्मद नबी

Advertisment
Advertisment
शानदार प्रदर्शन कर रहे अफगानिस्तान के इन खिलाड़ियों का बचपन गुजरा है रिफ्यूजी कैम्प में 2
photo credit with google

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी का बचपन पाकिस्तान- अफगान बॉर्डर पर स्थित पेशावर के एक रिफ्यूजी कैम्प पर गुजरा, रिफ्यूजी कैम्प के बेहद खराब हालातों के बीच रहकर नबी ने क्रिकेट खेलना सिखा और दोबारा अपने देश लौटकर अपने देश का अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया, नबी अपनी टीम के सबसे मुख्य ऑलराउंडर है, वो 83 वनडे और 58 टी20 मैच खेल चुके है नबी अब तक वनडे में 1942 और टी20 में 876 रन बना चुके है, इसके आलावा वह वनडे में 85 और टी20 में 59 विकेट ले चुके है.

समीउल्लाह शेनावारी

शानदार प्रदर्शन कर रहे अफगानिस्तान के इन खिलाड़ियों का बचपन गुजरा है रिफ्यूजी कैम्प में 3
photo credit with google

समीउल्लाह शेनावारी का बचपन भी रिफ्यूजी कैम्प में गरीबी और मुसीबतों के बीच बीता अफगानिस्तान में युद्ध के हालातों के बीच शेनावारी   का परिवार तभी पाकिस्तान के रिफ्यूजी कैम्प चला गया था, जब वह काफी छोटे थे, समीउल्लाह शेनावारी भी अपनी टीम के ऑलराउंडर है, वो 71 वनडे और 55 टी20 मैच खेल चुके है शेनावारी अबतक वनडे में 1602 और टी20 में 848 रन बना चुके है, इसके अलावा वह वनडे में 44 और टी20 में 28 विकेट ले चुके है.

नवरोज मंगल

Advertisment
Advertisment
शानदार प्रदर्शन कर रहे अफगानिस्तान के इन खिलाड़ियों का बचपन गुजरा है रिफ्यूजी कैम्प में 4
photo credit with google

अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर का जन्म भी पेशावर के रिफ्यूजी कैम्प में हुआ है, जहाँ उन्होंने पढ़ाई करने के साथ ही क्रिकेट भी सिखा, नवरोज मंगल ने अपने क्रिकेट करियर में 49 वनडे और 32 टी20 मैच खेले जिसमे उन्होंने वनडे में 1139 और टी20 में 505 रन बनाए.

जावेद अहमदी

शानदार प्रदर्शन कर रहे अफगानिस्तान के इन खिलाड़ियों का बचपन गुजरा है रिफ्यूजी कैम्प में 5
photo credit with google

अफगानिस्तान के बल्लेबाज जावेद अहमदी का बचपन भी बेहद मुश्किल हालातों में निकला, अहमदी भी पाकिस्तान- अफगान बॉर्डर पर स्थित पेशावर के एक रिफ्यूजी कैम्प पर अपना बचपन गुजारना पड़ा, जावेद अहमदी ने अपने क्रिकेट करियर में अबतक 33 वनडे और 3 टी20 मैच खेले है, जिसमे उन्होंने वनडे में 736 और टी20 में 6 रन बनाए है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul