आईपीएल ऑक्शन 2020 के बाद इन चार टीमों की प्लेइंग इलेवन और बैंच स्ट्रेंथ में है जबरदस्त मजबूती 1

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए गुरुवार को कोलकाता में हुए ऑक्शन के साथ ही सभी टीमें पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी हैं। इस ऑक्शन में सभी टीमों ने कई बड़े दांव खेले जिसमें से विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने भी अपने पाले को मजबूत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

इन चार टीमों के पास हैं मजबूत बैंच स्ट्रैंथ

आईपीएल के टूर्नामेंट में शामिल आठों टीमों की फ्रेंचाइजी ने अपने पाले को मजबूत करने की पूरी कोशिश करते हुए बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से टीम का चयन किया है जिसके बाद टीम हर विभाग में मजबूत नजर आ रही हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल ऑक्शन 2020 के बाद इन चार टीमों की प्लेइंग इलेवन और बैंच स्ट्रेंथ में है जबरदस्त मजबूती 2

इन 8 टीमों में से 4 ऐसी टीमें हैं जिनकी ना केवल प्लेइंग इलेवन ही मजबूत दिखायी पड़ रही है बल्कि साथ ही बैंच स्ट्रेथ में भी जबरदस्त खिलाड़ी हैं जो टीम को दावेदार के रूप में पेश कर रही हैं। तो आपको दिखाते हैं वो 4 टीमें जो बैंच स्ट्रैंथ के साथ भी हैं मजबूत…

मुंबई इंडियंस

आईपीएल के इतिहास में 4 बार खिताब को जीतने वाली एकमात्र टीम मुंबई इंडियंस की टीम ने ऑक्शन में वैसे ज्यादा खिलाड़ियों को नहीं खरीदा लेकिन उन्होंने जो दांव खेले वो अब टीम को पूरी तरह से लेस बना रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले खिलाड़ियों के साथ टीम को मजबूत कर लिया है।

आईपीएल ऑक्शन 2020 के बाद इन चार टीमों की प्लेइंग इलेवन और बैंच स्ट्रेंथ में है जबरदस्त मजबूती 3

Advertisment
Advertisment

प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, धवल कुलकर्मी

बल्लेबाजी- मुंबई की टीम ने ऑक्शन में अपने साथ क्रिस लिन को जोड़ा। सलामी बल्लेबाजी में क्रिस लिन के आने के बाद बल्लेबाजी मजबूत हो चली है। लिन के अलावा टीम में ईशान किशन, सौरव तिवारी और आदित्य तारे के रूप में अच्छे बैकअप भी मौजूद हैं तो साथ ही सूर्यकुमार यादव टीम के टॉप ऑर्डर में अलग ही जोश देते हैं।

गेंदबाजी- मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में नाथन कुल्टर नाइल को अपनी टीम में शामिल किया। कुल्टर नाइल एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने गेंदबाजी को खास धार दी है। तो साथ ही ट्रेंट बोल्ट भी हैं। अब टीम की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा के साथ ये गेंदबाज तेज गेंदबाजी को मजबूत बनाएंगे तो वहीं स्पिन गेंदबाजी में राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या हैं।

ऑलराउंडर- टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी अहम हो जाती है। ऑलराउंडर्स की बात करें तो मुंबई इंडियंस के पास कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नाइट और मिचेल मैक्लेनाघन है जो बहुत ही संतुलन प्रदान करते हैं।