जानिये भारत और श्रीलंका के बीच ये दो दिग्गज बना सकते है ये बड़ा रिकॉर्ड 1
photo credit : Getty images

भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैच की वन डे सीरीज 20 अगस्त से शुरू हो रही हैं. इस सीरीज में दोनों देशों के दो महान खिलाड़ी बना सकते हैं क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड. भारत के महान बल्लेबाज़ और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और श्रीलंका के महान गेंदबाज़ अपने करियर में एक और मिल का पत्थर हासिल करने की कगार पर है.

धोनी बन सकते है सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने वाले विकेटकीपर 

Advertisment
Advertisment

जानिये भारत और श्रीलंका के बीच ये दो दिग्गज बना सकते है ये बड़ा रिकॉर्ड 2

धोनी ने अभी तक अपने करियर में 97 स्टंपिंग की हैं. जबकि वो सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने के मामले में अब बस श्रीलंका के महान विकेटकीपर कुमार संगकारा ही उनसे आगे है. संगकारा ने अपने करियर में 99 स्टम्पिंग की हैं. ऐसे में अगर धोनी ने इस सीरीज में 3 और स्टम्पिंग कर देते है तो क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने खिलाड़ी होने के साथ साथ 100 स्टम्पिंग करने वाले पहले खिलाड़ी भी जाएँगे.

जानिये भारत और श्रीलंका के बीच ये दो दिग्गज बना सकते है ये बड़ा रिकॉर्ड 3

ये है सबसे ज्यादा कैच और स्टम्पिंग करने वाले खिलाड़ी 

Advertisment
Advertisment
खिलाड़ी समय मैच इनिंग डिसमिस कैच स्टम्पिंग सबसे ज्यादा डिसमिस
कुमार संगकारा 2000-2015 404 353 482 383 99 5 (4ct 1st)
महेंद्र सिंह धोनी 2004-2017 296 291 375 278 97 6 (5ct 1st)
रोमेश कालुविथराणा  1990-2004 189 185 206 131 75 5 (4ct 1st)
मोईन खान 1990-2004 219 209 287 214 73 5 (5ct 0st)
एडम गिलक्रिस्ट 1996-2008 287 281 472 417 55 6 (6ct 0st)

लसिथ मलिंगा 300 विकेट लेने से सिर्फ 2 विकेट दूर 

जानिये भारत और श्रीलंका के बीच ये दो दिग्गज बना सकते है ये बड़ा रिकॉर्ड 4

श्रीलंका के महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा इस समय अपने वन डे करियर में 298 विकेट ले चुके हैं. अपने करियर में 300 विकेट पुरे करने के लिए मलिंगा को सिर्फ 2 विकेट की दरकार हैं. अगर वो ऐसा कर ले जाते है तो चौथे श्रीलंकाई खिलाड़ी होंगे जिसने 300 विकेट लिए हैं. उनसे से ज्यादा विकेट सनथ जयसूर्या, चमिंडा वास और मुरलीधरन ने लिए हैं. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट मुरलीधरन ने लिए हैं. मुरलीधरन ने अपने करियर में 523 विकेट हासिल किये हैं.

खिलाड़ी समय मैच इन्निंग्स ओवर मेडेन रन विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी औसत इकॉनमी SR 4 5
मुथैया मुरलीधरन 1993-2011 343 334 3072.1 195 12066 523 7/30 23.07 3.92 35.2 15 10
चमिंडा वास 1994-2008 321 319 2620.1 278 10955 399 8/19 27.45 4.18 39.4 9 4
सनथ जयसूर्या 1989-2011 441 365 2458.0 45 11737 320 6/29 36.67 4.77 46.0 8 4
लसिथ मलिंगा 2004-2017 199 193 1599.2 92 8462 298 6/38 28.39 5.29 32.2 9 7

अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन सा दिग्गज खिलाड़ी अपने करियर में ये मिल का पत्थर हासिल करता हैं. वैसे भारत ने टेस्ट सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया हैं. वन डे सीरीज में भी भारत को ही सीरीज  में पसंदीदा माना जा रहा हैं.