INDvsWI : इन भारतीय खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में दिया जा सकता आराम 1

वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर आने वाली है. दौरे का पहला टेस्ट मैच 4 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस दौरान कप्तान विराट कोहली की वापसी हो सकती है. जबकि कुछ अन्य खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता हैं आराम 

Advertisment
Advertisment

INDvsWI : इन भारतीय खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में दिया जा सकता आराम 2

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम एशिया कप खेल रही है. एशिया कप ख़त्म होते ही अब वेस्टइंडीज का दौरा शुरु होने वाला है. ऐसे में शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है. ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर खेलने के बाद एशिया कप में खेल रहे हैं.

इन्हें मिल सकता मौका 

शिखर धवन की जगह रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. इंग्लैंड दौरे पर रोहित का टेस्ट टीम में चयन नहीं किया गया था. मगर एशिया कप में उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

जबकि जसप्रीत बुमराह की जगह युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. सिराज ने पिछले कुछ समय में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है.

वहीं केएल राहुल की जगह मुरली विजय की टीम में वापसी हो सकती है. विजय को ख़राब फॉर्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था.

INDvsWI : इन भारतीय खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में दिया जा सकता आराम 3

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान लगभग सभी मैचों में भारत की हार का कारण ख़राब बल्लेबाजी रही थी. विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज निरंतर रन बनाने में सफल नहीं हो सका. वहीं कप्तान कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बने थे.

वेस्टइंडीज ने दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान जेसन होल्डर को सौंपी गयी है.